Last Updated:
हार्दिक पंड्या आईसीसी टी20 ऑलराउंडर की रैंकिंग में नंबर वन पर हैं. पंड्या के 252 रेटिंग पॉइंट हैं. गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती को नुकसान हुआ है. चक्रवर्ती तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ट…और पढ़ें
हार्दिक पंड्या टी20 रैंकिंग में नंबर वन ऑलराउंडर बने हुए हैं.
हाइलाइट्स
- हार्दिक पंड्या 252 रेंटिंग अंक के साथ पहले नंबर पर हैं
- गेंदबाजों की रैंकिंग में वरुण तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं
- बल्लेबाजों में तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा टॉम 10 में हैं
नई दिल्ली. हार्दिक पंड्या आईसीसी की ओर से जारी ताजा टी20 ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में नंबर वन पर हैं. वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को नुकसान उठाना पड़ा है. वरुण एक स्थान नुकसान के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. भारत के बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड शीर्ष पर हैं जबकि इंग्लैंड के फिल सॉल्ट तीसरे स्थान पर हैं. दो अन्य भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर हैं.
वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) 706 रेटिंग अंक के साथ न्यूजीलैंड के जेकब डफी (723) और वेस्टइंडीज के अकील हुसैन (707) से पीछे हैं.लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (674) और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (653) क्रमशः सातवें और 10वें स्थान के साथ शीर्ष 10 में शामिल अन्य दो भारतीय गेंदबाज हैं. अक्षर पटेल 13वें स्थान पर हैं. पंड्या 252 रेटिंग अंक के साथ ऑलराउंडर की सूची में शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं. उनके बाद नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी और ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस का नंबर आता है.
टेंट में गुजारनी पड़ी कई रातें… आज आईपीएल में मिलती है 18 करोड़ की सैलरी, कितनी है यशस्वी जायसवाल की नेटवर्थ?
‘तीसरे गियर में रॉल्स रॉयस,’ श्रेयस अय्यर की बैटिंग देख रिकी पोंटिंग हुए बम बम, बोले- कुछ भी हल्के में…
टेस्ट में ऑलराउंडर की रैंकिंग में जडेजा नंबर वन पर
भारत के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन ऑलराउंडर हैं.जडेजा के 400 रेटिंग अंक हैं. इसके बाद साउथ अफ्रीका के मार्को यानसन का नंबर पर आता है जो 294 अंक के साथ दूसरे नंबर पर हैं वहीं बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज तीसरे नंबर पर विराजमान हैं. वनडे ऑलराउंडर की रैंकिंग में अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई 296 रेंटिंग पॉइंट के साथ पहले नंबर पर हैं.
हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं
हार्दिक पंड्या इस समय आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं. मुंबई ने कोलकाता नाइटराइडर्स को हराकर आईपीएल में पहली जीत दर्ज की.मुंबई के लिए आईपीएल का 18वां सीजन कुछ खास नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को शुरू के दो मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा, लेकिन जैसे ही टीम अपने घरेलू मैदान वानखेड़े लौटी तो मुंबई को जीत भी मिली.