27.2 C
Munich
Saturday, September 7, 2024

हार्दिक पंड्या की नेटवर्थ करोड़ों में, लैम्‍बर्गिनी, मर्सिडीज जैसी कारों के मालिक, जीते हैं लग्जरी लाइफ

Must read


नई दिल्ली. हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक ने 18 जुलाई की शाम यह कन्फर्म किया कि दोनों के रास्ते अब अलग हो चुके है. दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया. उन्होंने कहा है कि दोनों मिलकर वे अपने बेटे अगस्त्य की परवरिश करेंगे. हार्दिक ने भारतीय क्रिकेट टीम में और आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के बदलौत बहुत नाम कमाया है. इतना ही नहीं हार्दिक ने बेहतरीन प्रदर्शन कर नाम के अलावा काफी कमाई भी की है. पंड्या के करियर ग्रोथ में इजाफा के साथ उनके संपति में भी काफी ग्रोथ हुई है.

बचपन से ही सिर्फ खेल में रुचि रखने वाले क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya),आज भारतीय क्रिकेट टीम का बड़ा नाम हैं. उनकी सफलता का दौर 2015 से जो शुरू हुआ, तो हार्दिक ने आज तक उसपर ब्रेक नहीं लगने दिया. आईपीएल में हार्दिक ने जबरदस्त परफॉर्मेंस किया और एक साल के अंदर ही टीम इंडिया में अपनी जगह बना ली. जनवरी 2016 में हार्दिक ने टी20 में और वनडे में डेब्यू किया था.

IND vs SL: ये नाइंसाफी है… रियान पराग को मिली जगह, अभिषेक-गायकवाड़ हुए बाहर, BCCI पर भड़के फैंस

हार्दिक पंड्या ने आज जो मुकाम हासिल किया हैं, वो उनकी मेहनत का ही नतीजा हैं. 2024 में उनकी नेट वर्थ ₹92 करोड़ हैं. पिछले पांच सालों उनकी संपत्ति में कई गुना इजाफा हुआ है. हार्दिक की कमाई का मुख्य स्त्रोत उनकी IPL और BCCI से मिलने वाली फीस और कई ब्रांड्स का प्रमोशन करना हैं. आईपीएल में वे मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं वे टीम के कप्तान भी हैं. एक सीजन के लिए उन्हें 15 करोड़ रुपए मिलते हैं.

हार्दिक पंड्या आलीशान घर के मालिक हैं.अपने स्‍वैग के लिए मशहूर हार्दिक को महंगी घड़‍ियों और कारों का शौक है. वडोदरा स्थित 6 हजार स्‍क्‍वेयर फीट का उनका घर सर्वसुविधा युक्‍त है. इसकी कीमत करोड़ों रुपये है. हार्दिक के कारों के कलेक्‍शन में लैम्‍बर्गिनी, मर्सिडीज G-wagon, ऑडी A6, रेंज रोवर, रोल्‍स रायस, पोर्श केन्‍येन, टोयोटा इटियास जैसी कारें शामिल हैं. हार्दिक पंड्या ने 9वीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है और क्रिकेट की खातिर पढ़ाई छोड़ने का बड़ा जोखिम उठाया था.

Tags: Hardik Pandya, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article