14.9 C
Munich
Sunday, August 25, 2024

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन मुश्किल, नया कप्तान चुनना बड़ा सिरदर्द; एक नहीं, कई दावेदार

Must read


नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में बदलाव का दौर शुरू हो गया है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं. इससे यह तय हो गया है कि भारतीय टी20 टीम में अब ना सिर्फ नए खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, बल्कि कप्तान भी नया चुना जाएगा. लेकिन चयनकर्ताओं को सिर्फ टी20 टीम का कप्तान ही नहीं चुनना है, बल्कि वनडे टीम की तस्वीर भी साफ करनी होगी.

भारतीय टीम इन दिनों टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर है. इस टूर के लिए भारत की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है. गिल के पास यह जिम्मेदारी 14 जुलाई तक ही रहनी है. इस दिन भारत और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का पांचवां व आखिरी मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम इसके बाद टी20 और वनडे सीरीज खेलने श्रीलंका जाएगी. भारत और श्रीलंका के बीच 27, 28 और 30 जुलाई को टी20 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद 2, 4 और 7 अगस्त को वनडे मुकाबले होंगे.

India vs Pakistan: पाकिस्तान का शेड्यूल जारी, भारत के साथ भी मुकाबला! 8 महीने में खेलेगा 32 मैच

भारतीय टी20 टीम की कप्तानी को लेकर ज्यादा सवाल नहीं दिखते. इस टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंपे जाने की संभावना सबसे अधिक है. पंड्या टी20 वर्ल्ड कप में उप कप्तान थे. इस कारण उनका दावा सबसे मजबूत है. ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल भी पहले टी20 फॉर्मेट में भारत की कप्तानी कर चुके हैं. लेकिन ये तीनों पंड्या के मुकाबले रेस से पीछे हैं. केएल राहुल के लिए तो टी20 टीम में वापसी भी मुश्किल लग रही है. बुमराह को भी टी20 सीरीज में रेस्ट दिया जा सकता है.

वनडे टीम का कप्तान चुनना आसान नहीं
भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद 3 वनडे मैच खेलेगी. रोहित शर्मा, विराट कोहली वनडे सीरीज से भी बाहर रह सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो चयनकर्ताओं को रोहित की जगह नया कप्तान चुनना होगा, जो आसान नहीं होगा. इसकी दो वजह हैं. पहली, अगर बीसीसीआई यह सोचकर कप्तान चुनता है कि उसे बस रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में यह जिम्मेदारी संभालनी है. तो वह वह लॉन्गटर्म नहीं, बल्कि शॉर्ट टर्म के लिए कप्तान चुनेगा. ऐसे में हार्दिक पंड्या ही पहली पसंद हो सकते हैं. लेकिन अगर बीसीसीआई लॉन्गटर्म को ध्यान में रखकर कप्तान चुनता है तो पंड्या को चुनौती मिल सकती है.

पंत के आने के बाद केएल की चुनौती बढ़ी
आईसीसी के दो बड़े वनडे टूर्नामेंट 2025 और 2027 में होने हैं. साल 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी होनी है, जिसकी कमान रोहित के हाथ में रहनी तय है. इसके बाद साल 2027 में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा. तब तक रोहित शर्मा 40 साल के हो चुके हैं. ऐसे में संभव है कि बीसीसीआई अगले वर्ल्ड कप में किसी नए कप्तान के साथ जाना चाहे. ऐसा होने पर उसे लॉन्गटर्म की प्लानिंग करनी होगी और ऐसा कप्तान चुनना होगा जो ना सिर्फ वनडे टीम में फिट हो बल्कि टेस्ट भी खेलता हो. ऐसा होने पर हार्दिक पंड्या की जगह किसी और नाम पर विचार किया जा सकता है और इसमें पंत आगे निकलते दिखते हैं. केएल राहुल भी इस रेस में हैं, लेकिन पंत के आने के बाद उन्हें पहले तो टीम में जगह पक्की करनी होगी.

वनडे-टेस्ट टीम के अलग कप्तान नहीं चाहेगा बोर्ड
अगर हार्दिक पंड्या की बात करें तो वे फिटनेस के चलते टेस्ट फॉर्मेट में नहीं खेलते. अगर भारतीय चयनकर्ता उन्हें 2027 के नजरिए से वनडे टीम का कप्तान चुनते हैं तो इसका मतलब यह होगा कि टेस्ट टीम का कप्तान कोई और हो. टेस्ट और वनडे टीम में अलग-अलग कप्तान का प्रयोग ज्यादा सफल नहीं रहा है. ऐसे में बोर्ड नहीं चाहेगा कि उसे इस दिशा में आगे बढ़ना पड़े.

Tags: Hardik Pandya, India Vs Sri lanka, India vs Zimbabwe, Indian Cricket Team, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article