5.9 C
Munich
Thursday, April 3, 2025

हार्दिक की एक्स वाइफ फिर भरना चाहती हैं प्यार का पर्चा

Must read


Last Updated:

हार्दिक से अलग होने के बाद नताशा स्टेनकोविक ने अपने ताजा बयान में कहा है कि वह एक बार फिर से प्यार करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने माना कि तलाक के बाद पिछले साल ऐसा मुश्किल था लेकिन इस चीज से वह अधिक समझदार बन…और पढ़ें

हार्दिक की एक्स वाइफ नताशा ने किया खुलासा

हाइलाइट्स

  • नताशा स्टेनकोविक फिर से प्यार करने के लिए तैयार हैं.
  • तलाक के बाद नताशा ने खुद को अधिक समझदार बताया.
  • हार्दिक पांड्या और नताशा कानूनी रूप से अलग हो चुके हैं.

नई दिल्ली. फिर से एक बार बिखर जाते है चल तेरे इश्क में पड़ जाते है ये गदर-2 का हिट गाना है जो हार्दिक पंड्या की एक वाइफ पर इन दिनों बिल्कुल फिट बैठ रहा है क्योंकि वो फिर से इश्क में पड़ना चाहती है और टूट कर बिखरना भी. हार्दिक से अलग होने के बाद पहली बार नताशा ने अपनी जिंदगी पर खुलकर बात की है.

आईपीएल सीजन 18 में  हार्दिक पंड्या  IPL 2025 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन निजी जिंदगी में उनके लिए बीता साल (2024) अच्छा नहीं रहा था. पिछले साल वह नताशा स्टेनकोविक के साथ क़ानूनी रूप से अलग हो गए थे. दोनों का तलाक हो गया है, जिनसे उन्होंने 2023 में शादी की थी. दोनों 2020 से साथ थे, दोनों का एक बेटा भी है. अब नताशा अपने ताजा बयान के कारण चर्चा में हैं.

वह तैयार नहीं… शुभमन गिल की खराब कप्तानी पर फूटा सहवाग का गुस्सा, बताया कहां हुई चूक

वो 5 खिलाड़ी… जो शादी के बाद पहली बार खेल रहे आईपीएल, 1 प्लेयर को 23.75 करोड़ मेंफ्रेंचाइजी ने खरीदा

नताशा भरना चाहती है फिर प्यार का पर्चा 

हार्दिक से शादी के पहले मॉडलिंग की दुनिया में बड़ा नाम रह चुकी  नताशा स्टेनकोविक ने अपने ताजा बयान में कहा है कि वह एक बार फिर से प्यार करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने माना कि तलाक के बाद पिछले साल ऐसा मुश्किल था लेकिन इस चीज से वह अधिक समझदार बनी है. वह प्यार के साथ कुछ और नई चीजें भी करना चाहती है. एक निजी चैनल से से बात करते हुए नताशा ने कहा कि वह आने वाले साल को देखती हैं. वो नए अनुभवों, अवसरों और शायद प्यार के लिए भी तैयार हैं. उन्होंने कहा कि वह इसके खिलाफ नहीं हैं कि दोबारा प्यार में पड़े. और सही वक्त पर सही रिश्ता स्वाभाविक रूप से बन जाता है.नताशा ने आगे कहा कि वह ऐसे रिश्तों को महत्व देती हैं, जिसका कोई महत्त्व हो. जो विश्वास और समझ से बने हों. अभी हार्दिक पांड्या और नताशा कानूनी रूप से अलग हो चुके हैं. दोनों मिलकर अपने बेटे अगस्त्य की परवरिश करते हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अहम मौकों पर एक दूसरे को याद भी करते है.

   पंड्या पहले ही भर चुके है प्यार का पर्चा !

हार्दिक पांड्या इस समय आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं पर इससे पहले वो चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान जैस्मिन वालिया के साथ अपने रिश्तों को लेकर काफी सुर्खियां बटोर चुके है.भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान सोशल मीडिया पर एक तस्वीर ने तूल पकड़ लिया है. यह तस्वीर किसी और की नहीं बल्कि जैसमीन वालिया की है. उनका और हार्दिक का नाम सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है. जैसमीन वालिया मूल रूप से भारतीय हैं, लेकिन एक ब्रिटिश नागरिक हैं. जैसमीन पेशे से सिंगर हैं और टीवी की दुनिया में उनका काफी बड़ा नाम है.हार्दिक पांडया और जैसमीन वालिया के रिलेशनशिप की अफवाहों ने तूल तब पकड़ा जब उन्हें एक ही समय पर ग्रीस में छुट्टियां मनाते देखा गया था. उन्होंने एकसाथ कोई तस्वीर नहीं खिंचाई थी, लेकिन कयास लगाए जाने लगे थे कि दोनों एक ही समय पर एक ही जगह दिखे हैं तो जरूर कुछ खिचड़ी पाक रही होगी.

homecricket

हार्दिक की एक्स वाइफ फिर भरना चाहती हैं प्यार का पर्चा



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article