5.9 C
Munich
Thursday, November 7, 2024

T20 WorldCup के हीरो का दर्द- जो लोग मुझे दुखी देखकर खुश होते थे, मैं उन्हें और खुशी नहीं देना चाहता था

Must read


नई दिल्ली. एक चोट ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच में टीम इंडिया से बाहर कर दिया. आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान बने तो रोहित शर्मा के फैंस ने ऐसा बर्ताव किया, जैसे किसी दुश्मन देश के जासूस को यह जिम्मेदारी दे दी गई हो. खेल के मैदान की परेशानियों को निजी जिंदगी के गम ने दोहरा कर दिया. तलाक की खबरें आने लगीं. ऐसे हालात थे कि बड़े से बड़े जिगरवाला भी हारने लगे. लेकिन हार्दिक पंड्या हारने वालों में से नहीं हैं. इस खिलाड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप के सबसे मुश्किल ओवरों में से एक फेंका और भारत को वह कामयाबी दिलाई, जिसका इंतजार 13 साल से था.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आखिरी ओवर में जबरदस्त गेंदबाजी करने वाले हार्दिक पंड्या छह महीने से अपने गम छिपाकर जी रहे थे. भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने के बाद उन्होंने अपने दर्द को छिपाने की जरूरत नहीं समझी. स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए हार्दिक ने दिल खोलकर रख दिया. आप अब वर्ल्ड चैंपियन हैं, कैसा लग रहा है, इस सवाल के जवाब में पंड्या ने कहा, ‘काफी मेहनत की है. काफी चुप्पी पाई है. जब इतनी मेहनत के बाद ऐसा रिजल्ट मिलता है तो यकीं नहीं होता. ओह. यह सब लिखा होता है शायद.’

आपको मेलबर्न में वर्ल्ड कप 2022 की हार के बाद देखा. वर्ल्ड कप 2023 में अनफिट होकर बाहर होते देखा. लेकिन इससे पहले कभी इमोशनल होते नहीं देखा. क्या कहना चाहेंगे. इस पर हार्दिक पंड्या ने कहा, ‘इस जीत को शब्दों में बयान करना आसान नहीं है. उस वक्त मुझे पिछले छह महीने याद आए. लेकिन मैं मुश्किल वक्त में टूटा नहीं. मैं उन लोगों को खुशी नहीं देना चाहता था, जो मेरे दुख से खुश होते हैं. और देखिए मौका भी कैसा मिला. वर्ल्ड कप का आखिरी ओवर.’

हार्दिक पंड्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की थी. उन्होंने भारत की ओर से सिर्फ सबसे अधिक 3 विकेट ही नहीं झटके, बल्कि उन दो बैटर्स को आउट किया, जो एक ओवर में बाजी पलटने की काबिलियत रखते हैं. पंड्या ने फिफ्टी बनाकर खेल रहे हेनरिक क्लासेन को तब आउट किया, जब दक्षिण अफ्रीका को 24 गेंद पर 26 रन बनाने थे. इसी तरह मिलर को तब आउट किया, जब अफ्रीकी टीम को 6 गेंद पर 16 रन बनाने थे.

Tags: Hardik Pandya, Icc T20 world cup, T20 World Cup, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article