25.1 C
Munich
Saturday, September 7, 2024

हार्दिक भैया के बिना आपको…, तलाक पर रिएक्शन का बाढ़, लोगों ने किसका दिया साथ

Must read


Hardik-Natasha Divorce: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और मॉडल ने नताशा स्तांकोविक ने अपने तलाक की खबरों की पुष्टि कर दी है. हार्दिक और नताशा ने गुरुवार को साझा बयान जारी किया. इसमें उन्होंने अपने 4 साल के एकसाथ की जर्नी खत्म होने की खबर को कंफर्म किया है. सोशल मीडिया पर उनके तलाक की खबर आने के मानों फैंस और चाहने वालों में भूचाल आ गया हो, लेकिन नेटिजंस उन्हें कमेंट नहीं कर पा रहे हैं. दरअसल, दोनों ने खबर कंफर्म करने के बाद अपने इंस्टाग्राम के कंमेंट बॉक्स को डिएक्टिवेट कर दिया है.

हार्दिक और नताशा की तलाक की हवा सोशल मीडिया पर काफी दिनों से चल रही थी, लेकिन दोनों ने इस पर बात करने से अपनी दूरी बनाई हुई थी, लेकिन हार्दिक के कई इंपॉर्टेंट मौके पर नाताशा की गैरमौजूदगी और उनकी क्रिप्टिक पोस्ट इस बात को हवा दे रही थी कि उनके बीच कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है. तलाक की पुष्टि से कुछ दिन पहले नताशा ने अपने घर (सर्बिया) जाने की क्रिप्टिक पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था- ‘इट्स टाइम टू होम’. नाताशा-हार्दिक के तलाक के लोग उनके पुराने पोस्ट पर जाकर कमेंट कर रहें हैं. कुछ कमेंट हार्दिक के पक्ष में तो कुछ नाताशा के पक्ष में है.

कब आई तलाक की खबर
हार्दिक-नताशा ने गुरुवार रात 10 के करीब अपने तलाक की खबर की पुष्टि की है. सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस के कमेंट की भरमार आ गई है. लोग नताशा स्तांकोविक को ट्रोल कर रहे हैं. उनके पुराने पोस्ट पर लोग नताशा को बुरा-भला बोल रहे हैं, हार्दिक के लिए बुरा महसूस कर रहे है.

हार्दिक पांड्या से तलाक की अफवाहों के बीच सर्बिया पहुंचीं नताशा, शेयर की मायके की तस्वीर, बोलीं- स्वीट होम

यूजर का कमेंट
नताशा के 3-4 दिन पहले के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है, ‘सॉरी नाताशा मैं हार्दिक के बिना आपको पहचानता नहीं हूं.’ वहीं, एक यूजर ने लिखा है, ‘हार्दिक डिजर्व बेटर दैन यू.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सोचो इतनी टेंशन के बावजूद भी वर्ल्ड कप में बेहतर परफॉर्मेंस दी.’ वहीं, एक यूजर ने नताशा और हार्दिक को सहानुभूति दिखाते हुए लिखा, ‘#हार्दिक पांड्या ने नताशा के साथ अपने तलाक की सभी अफवाहों की पुष्टि कर दी है. भगवान नताशा और हार्दिक दोनों को इस दौर से गुजरने के लिए पर्याप्त साहस दे सभी को इस बात के लिए किसी पर भी दोषारोपण करने से बचना चाहिए.’

Tags: Cricket new, Hardik Pandya



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article