नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में जाकर अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना चाहिए या नहीं इसे लेकर लगातार चर्चा जारी है. पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने तो साफ कहा कि देश में सुरक्षा को लेकर सवाल हैं और ऐसे में भारतीय टीम को पाकिस्तान में खेलने नहीं जाना चाहिए. अब इसी सवाल पर दिग्गज भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भी अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे अहम है. पाकिस्तान अगर पूरी तरह से सुरक्षा को लेकर आश्वासन दे तभी इसके बारे में सोचना चाहिए.
स्पोर्ट्स तक से हरभजन सिंह ने बात करते हुए कहा, “पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर चिंता रही है. अगर खिलाड़ियों की सुरक्षा वहां पर नहीं होगी तो मुझे नहीं लगता है कि भारतीय टीम को जाना चाहिए. अगर वो कहते हैं कि टीम को पूरी तरह से सुरक्षा दी जाएगी और किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. तो फिर भारत सरकार जो सोचे वो बिल्कुल सही है. क्योंकि आखिर में यह सिर्फ क्रिकेट तक ही सीमित नहीं है ये उससे आगे बढ़कर कहीं ज्यादा है.”
उन्होंने आगे कहा, “जहां तक एक क्रिकेटर के तौर पर मैं यही कहना चाहूंगा, आपको क्रिकेट खेलना है वो खेलिए लेकिन वहीं पर सुरक्षा एक मुद्दा तो है. हमारे खिलाड़ियों को तब तक वहां नहीं जाना चाहिए तब तक हमें यह ना लगे ही हां सुरक्षा बिल्कुल पक्की है.”
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने इस पर कहा था, आपको सच्चाई देखनी चाहिए. पाकिस्तान की परिस्थिति कैसी है, यहां का माहौल कैसा है. मेरा तो यही कहना है कि भारतीय टीम को पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने नहीं जाना चाहिए.
Tags: Champions Trophy, Harbhajan singh
FIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 08:41 IST