Last Updated:
SRH vs RR IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए आईपीएल 2025 के मैच के दौरान हरभजन सिंह ने लाइव कमेंट्री में जोफ्रा आर्चर को काली टैक्सी कहा था, जिसके बाद नया बखेड़ा शुरू हो चुका है.
हरभजन सिंह पर IPL कमेंट्री के दौरान रंगभेदी टिप्पणी का आरोप.
हाइलाइट्स
- हरभजन सिंह को IPL कमेंट्री पैनल से हटाने की डिमांड
- जोफ्रा आर्चर के खिलाफ रंगभेदी टिप्पणी का आरोप
- SRH और राजस्थान के बीच मैच में कर रहे थे कमेंट्री
नई दिल्ली: इरफान पठान को आईपीएल कमेंट्री पैनल से बाहर करने का विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक नया बखेड़ा शुरू हो चुका है. हरभजन सिंह पर आईपीएल 2025 में खेल रहे एक प्लेयर पर लाइव कमेंट्री के दौरान रंगभेदी टिप्पणी का संगीन आरोप लगा है. मामला इतना तुल पकड़ चुका है कि हरभजन को कमेंट्री पैनल से बाहर करने की मांग तेज हो रही है.
दरअसल, 23 मार्च को 18वें सीजन का पहला डबल हेडर खेला गया. दिन के पहले और सीजन के दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर थी. हरभजन सिंह इस दौरान कमेंट्री बॉक्स में मौजदू थे. सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मानो सिर पर कफन बांधकर मैदान पर उतरे थे.
कमेंट्री के दौरान हरभजन को यह कहते हुए सुना गया कि. ‘लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेज भागता है, और यहां पर आर्चर साहब का मीटर भी तेज भागता है.’
किस प्लेयर से पंगा लेना इरफान पठान को पड़ा भारी, IPL कमेंट्री से बाहर किए जाने पर चौंकाने वाला खुलासा
पावरप्ले में टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 94 रन हो चुका था. ईशान किशन ने ताबड़तोड़ नाबाद सेंचुरी ठोकी. ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, नीतीश रेड्डी समेत हर बल्लेबाज ने चौके-छक्के उड़ाए. वैसे तो राजस्थान रॉयल्स के हर गेंदबाज की जमकर धुनाई हुई, लेकिन जोफ्रा आर्चर आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज बन गए.
तुम लोग मुझसे क्या चाहते हो… एक फोन कॉल और ईशान किशन की जिंदगी ने लिया यू-टर्न, IPL सेंचुरी की इनसाइड स्टोरी
सनराइजर्स हैदराबाद ने अगर आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 286/6 खड़ा किया तो इसके पीछे जोफ्रा आर्चर का महंगा स्पैल एक बड़ी वजह बना. इस दौरान सिर्फ चार ओवर में 76 रन लुटाने वाले इंग्लैंड के तूफानी पेसर को हरभनज सिंह ने ‘काली टैक्सी’ कर दिया.
धोनी से पंगा… यानी मौत से खेलना! आखिर क्या सोचकर क्रीज से आगे निकले थे सूर्यकुमार यादव?
पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह खुद अपने सक्रिय क्रिकेट के दिनों में कई साल तक नस्लवाद का सामना कर चुके हैं. ऐसे में उनके ये बयान कहीं से भी शोभनीय नहीं है.