18.1 C
Munich
Wednesday, June 26, 2024

'नालायक आदमी…,' अकमल की माफी से भी नहीं बनी बात! भज्‍जी ने फिर लगाई क्‍लास

Must read


हाइलाइट्स

हरभजन सिंह को अकमल को नालायक करार दिया.भज्‍जी ने देश के लिए सिखों के योगदान के बारे में बताया.अकमल पहले ही इस मुद्दे पर माफी मांग चुके हैं.

नई दिल्‍ली. भारत-पाकिस्‍तान मैच के दौरान सिखों के प्रति अपमानजनक टिप्‍पणी के मामले में पाक क्रिकेटर कामरान अकमल द्वारा माफी मांगे जाने के बाद भी यह विवाद ठंडा पड़ता नजर नहीं आ रहा है. हरभजन सिंह की तरफ से इस मुद्दे पर एक ताजा वीडियो जारी किया गया, जिसमें उन्‍होंने अकमल को नालायक करार दिया. साथ ही उन्‍होंने कहा कि ऐसे लोगों को मुंह लगाने की जरूरत नहीं है.

हरभजन सिंह ने एएनआई को दिए इंटरव्‍यू में कहा, “यह एक बेहद बेतुका बयान और एक अविश्वसनीय रूप से बचकानी हरकत है, जिसे केवल एक ‘नालायक’ व्यक्ति ही अंजाम दे सकता है. कामरान अकमल को यह समझना चाहिए कि किसी पर टिप्पणी करने या उसका मजाक उड़ाने की कोई आवश्यकता नहीं है. मैं कामरान अकमल से पूछना चाहता हूं कि क्या वह सिखों के इतिहास, उनकी पहचान और सिखों द्वारा आपके समुदाय, आपकी माताओं और बहनों की रक्षा के लिए किए गए असंख्य योगदानों के बारे में नहीं जानते हैं. अपने पूर्वजों से सलाह लें और जानें कि कैसे आधी रात को सिखों ने आपकी माताओं और बहनों को बचाने के लिए मुगलों पर हमला किया, इसलिए बकवास करने से बचें”

यह भी पढ़ें:- मोहम्‍मद रिजवान ने कनाडा पर जीत के साथ टी20 में की रोहित शर्मा की बराबरी, साथ ही बना डाला एक शर्मनाक रिकॉर्ड

अकमल की माफी को स्‍वीकार किया
भारतीय स्पिनर भज्‍जी ने अकमल की माफी स्‍वीकार की. उन्‍होंने कहा, “यह सराहनीय है कि उन्होंने अपनी गलती को तुरंत महसूस किया और माफी मांगी, लेकिन उन्हें फिर कभी किसी सिख या किसी धर्म को ठेस पहुंचाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. हम सभी धर्मों का बहुत सम्मान करते हैं, चाहे वह हिंदू धर्म हो, इस्लाम हो, सिख धर्म हो या ईसाई धर्म हो…”





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article