13.8 C
Munich
Tuesday, October 1, 2024

Legends Legend Cricket: हरभजन, ब्रेट ली और जोंटी रोड्स होंगे एलएलसी में मेंटोर

Must read


नई दिल्ली. लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) में इस बार ब्रेट ली, हरभजन सिंह और जोंटी रोड्स जैसे दिग्गज मेंटोर की भूमिका में नजर आएंगे. एलएलसी टेन 10 की विभिन्न फ्रेंचाइजी के लिए मेंटोर बनाने का ऐलान किया गया है. ये मेंटोर इन फ्रेंचाइजी के खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाएंगे.

नए हाइपर लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत उत्तर प्रदेश के 10 शहरों में क्रिकेट खेले जाएंगे. पहले दौर के मैच वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, अलीगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर, आगरा और गोरखपुर में खेले जाएंगे. इसके बाद भारत के अन्य राज्यों में खेले जाएंगे. ये मैच टेनिस बॉल से खेले जाएंगे. यह आयोजन सरकार की ‘फिट इंडिया’ पहल में भी बड़ा योगदान होगा.

हरभजन सिंह ने कहा, ‘क्रिकेट ने मेरी जिंदगी बना दी. क्रिकेट ने मुझे वह मुकाम दिया जहां मैं आज हूं. अब क्रिकेट के लिए कुछ करने की मेरी बारी है. यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम क्रिकेट प्रेमियों और प्रतिभाओं के लिए कुछ करें.’

ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली ने कहा, ‘भारत के लोग क्रिकेट के दीवाने हैं. मैं भारत को हमेशा अपने दूसरे घर जैसा मानता हूं. भारतीय प्रशंसकों से मुझे जो प्यार मिला है, उसका कोई मुकाबला नहीं है. मैं क्रिकेटरों की मेटरिंग करने के लिए उत्साहित हूं.’

दक्षिण अफ्रीका के जोंटी रोड्स ने कहा, ‘मैं एलएलसी टेन 10 से बतौर मेंटोर जुड़ कर बहुत खुश हूं. यह खेल प्रेमियों को जोड़ने और साथ ही युवा प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करने का बहुत नेक विचार है.’ यह क्रिकेट कार्निवल 80-दिनों का है.

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक रमन रहेजा ने कहा, ‘हम टियर 2 और टियर 3 शहरों में क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ा रहे हैं. हमारे फ्रैंचाइज क्रिकेट मॉडल ने बड़ी संख्या में प्रशंसकों को जोड़ा है. यह संख्या लगातार बढ़ रही है. हमने युवा प्रतिभाओं को दिग्गज क्रिकेटरों से प्रशिक्षण लेने की जमीन तैयार की दी है.’



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article