नई दिल्ली. मैदान पर टी 20 मैच में चौको और छक्को की बरसात बहुत आम बात है पर कोई बल्लेबाज शतक बनाने में सिर्फ 28 गेंद खेले तो फिर वो खास बन जाता है. मराल्ड हाई स्कूल ग्राउंड, इंदौर में हुए सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में गुजरात के एक बल्लेबाज ने 322.86 के स्ट्राइक रेट से शतक ठोक दिया. मजे की बात देखिए आईपीएल में ये खिलाड़ी अनसोल्ड रहा.
SMAT के इस मुकाबले में त्रिपुरा ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 155/8 का स्कोर बनाया था. इसके बाद उर्विल ने 35 गेंदों पर नाबाद 113 रनों की विस्फोटक पारी खेली. वहीं उनकी पारी में सात चौके और 12 छक्के शामिल रहे. इससे पहले उनका शतक महज 28 गेंदों पर आया था.उर्विल का यह पहला टी20 शतक रहा. गुजरात ने उनकी धांसू पारी की बदौलत टारगेट को महज 10.2 ओवर में हासिल कर लिया.
पटेल ने की गेंदबाजों की पिटाई
टी 20 की एक ऐसी पारी जो क्रिस गेल , ए बी डिविलिर्स और मैक्सवेल जैसे बल्लेबाजों को शरमाने पर मजबूर कर दे. मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुजरात के खिलाड़ी उर्विल पटेल ने त्रिपुरा के खिलाफ महज 28 गेंदों पर शतक जड़ दिया.जरात और त्रिपुरा के बीच हुए मुकाबले में उर्विल टी20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक बनाने के रिकॉर्ड से चूक गए. लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से समां बाध दिया. अगर वह 2 गेंद पहले अपना शतक पूरा कर लेते तो यह T20 क्रिकेट का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड होता. उसने महज 28 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उर्विल का यह शतक टी-20 क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज सैकड़ा है. सबसे तेज T20 शतक बनाने का रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम है. जिन्होंने साइप्रस के खिलाफ सिर्फ 27 गेंदों पर शतक बनाया था.
आईपीएल में अनसोल्ड रहे उर्विल पटेल
उर्विल पटेल विकेटकीपर बल्लेबाज साल के उर्विल पटेल आईपीएल 2025 की नीलामी में 30 लाख रुपए के बेस प्राइज में शामिल हुए थे, लेकिन उनको किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. वह विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.गुजरात टाइटन्स ने 2023 सीजन के लिए उर्विल को 20 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. जीटी द्वारा रिलीज किए जाने के बाद उर्विल को अगले संस्करण के लिए कोई टीम नहीं मिली. 44 टी20 मैचों में, उन्होंने 23.52 की औसत और 164.11 के स्ट्राइक-रेट से 988 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम एक शतक और चार अर्धशतक हैं.
टी-20 की ताबड़तोड़ पारियां
इंदोर के मैदान पर उर्विल पटेल की पारी अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है . टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने वालों में उर्विल अब दूसरे नंबर पर है.
1. साहिल चौहान (एस्टोनिया)- 27 गेंदों में साइप्रस के खिलाफ (2024)
2. उर्विल पटेल (गुजरात)- 28 गेंदों में त्रिपुरा के खिलाफ (2024)
3. क्रिस गेल (आरसीबी)- 30 गेंदों में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ (2013)
4. ऋषभ पंत (दिल्ली)- 32 गेंदों में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ (2018)
5. विहान लुब्बे (नॉर्थ-वेस्ट)- 33 गेंदों में लि
Tags: IPL, Rohit sharma, Syed Mushtaq Ali Trophy, T20 cricket, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 14:37 IST