3.4 C
Munich
Monday, November 25, 2024

गन्ने के साथ दलहन भी उगा सकते हैं किसान, घर बैठे होगी दोगुनी कमाई, एक्सपर्ट ने बताया सही तरीका  

Must read


Double Profit Tips For Farmers: सहारनपुर में चीनी मिल शुरू होने वाली हैं और गन्ने की कटाई के बाद गन्ने की बुआई की जाएगी. लेकिन गन्ने की फसल के साथ-साथ किसान सहफसली के रूप में एक खेत से कई फसलों का उत्पादन कर एक समय में कई गुना अधिक लाभ ले सकते हैं. गन्ने की खेती के लिए मशहूर पश्चिमी यूपी में किसान अपने खेत में गन्ने के साथ सब्जी, दलहन, तिलहन, अनाज, मसाले व फूलों की भी सहफसली खेती कर सकते हैं.

सहफसली खेती करने के लिए गन्ने की बुआई के समय ट्रेंच व रिंग मेथड का इस्तेमाल कर गन्ने के पेड़ में 5मी का डिस्टेंस रख रबी की बुआई करें.

ऐसे करें रबी की सफल की बुआई
कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी एवं प्रोफेसर डॉ आई.के कुशवाहा ने बात करते हुए बताया कि अधिकतर किसान भाई फरवरी मार्च में गन्ने की बुआई करते हैं. अगर किसान को रबी की फसल करनी है तो गन्ने की फसल के दौरान अभी से ही तैयारी कर लें. जिसमें गन्ने के साथ-साथ रबी की फसल लेने के लिए गन्ने की बुआई के समय लगभग 5 फीट का डिस्टेंस रखा जाता है. सहफसली के रूप में किसान गेंहू, सरसों, मसूर दाल, सब्जी, आलू, चना आदि रबी की सभी फसलों की बुआई गन्ने के खेत मे कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – किसान ने ली पिता से सीख…कर रहा है इस चीज की खेती, घर बैठे बन गया ‘लखपति’, मार्केट में खूब है डिमांड

इन टिप्स को भी जरूर करें फॉलो
इस तरीके से खेती करने से किसान जो भी फर्टिलाइजर रबी की फसल में देगा, वही फर्टिलाइजर गन्ने की खेती में भी काम आएगा. गन्ने की बुआई करने से पहले बीज का शोधन जरूर कर लें. गन्ने के बीज को एक कीटनाशी रसायन, एक फफूंदी नाशी रसायन में डुबोकर बुआई करें. सहफसली खेती करने से गन्ने का उत्पादन 25% बढ़ जाता है. सहफसली खेती में किसान देसी गोबर का खाद डालने में कोताही ना बरतें. सहफसली खेती में जिप्सम का इस्तेमाल जरूर करें, जिससे की खेत में नमी बनी रहे.

Tags: Agriculture, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article