0.9 C
Munich
Friday, January 10, 2025

1 घंटे में अस्पताल पहुंचनी थी किडनी, नोएडा पुलिस ने महज 25 मिनट में पहुंचाकर बचाई शख्स की जान

Must read




नोएडा:

नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) फरीदाबाद से 25 मिनट में किडनी को अस्पताल पहुंचाकर एक शख्स की जान बचा ली. नोएडा पुलिस ने किडनी को सही वक्त पर अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर (Green Corridor) तैयार किया था. एंबुलेंस को पुलिस ने किया एस्कॉर्ट किया था. एंबुलेंस ग्रीन कॉरिडोर बनाकर फरीदाबाद से किडनी नोएडा के यथार्थ हॉस्पिटल पहुंचाई गई. नोएडा पुलिस को इसके लिए यथार्थ हॉस्पिटल ने भी शुक्रिया किया है.

पुलिस ने ट्रैफिक रोककर दिलाया एंबुलेंस को रास्ता

फरीदाबाद से नोएडा (Faridabad To Noida) के यथार्थ अस्पताल तक 1 घंटे में किडनी को पहुंचाना था. मगर नोएडा पुलिस की बदौलत किडनी को महज 25 मिनट में अस्पताल पहुंचा दिया गया. इसके लिए नोएडा पुलिस ने बड़ी मेहनत की. जो वीडियो सामने आए है, उसमें देखा जा सकता है कि नोएडा पुलिसकर्मी सड़कों पर ट्रैफिक को रोककर एंबुलेंस को पास करा रहे हैं, ताकि उसके रास्ते में कोई अड़चन ना आए. ट्रैफिक पुलिसकर्मी खुद रोड पर खड़े होकर एंबुलेंस को रास्ता बताया रहे हैं.

पुलिस ने बनाया 46.4 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर 

इस दौरान सड़कों पर कुछ वक्त के लिए ट्रैफिक को रोक दिया गया था, ताकि वक्त रहते किडनी अस्पताल पहुंच सकें. फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा के बीच 46.4 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था. जिस शख्स का किडनी ट्रांस प्लांट होना था वो स्टेज-5 क्रॉनिक किडनी डिजीज से जूझ रहा था, जिसके बाद से वह डायलिसिस पर था. इसे डिजीज को अंतिम चरण की किडनी डिजीज भी कहा जाता है.




Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article