13.8 C
Munich
Wednesday, October 9, 2024

अब यमुना एक्सप्रेसवे पर देना होगा ज्यादा टोल, जानिए किसे कितना देना होगा पैसा

Must read


ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. नोएडा से आगरा को जोड़ने वाले यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल दरों में बढ़ोतरी की गई है. इसकी जानकारी यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि यमुना विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में टोल दरों को बढ़ाने का प्रस्ताव पेश किया गया था, जिसे मंजूरी दे दी गई.

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने दी जानकारी
यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने आगे बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे का संचालन करने वाली कंपनी पिछले कई सालों से टोल दरें बढ़ाने की मांग कर रही थी. लेकिन किसी न किसी वजह से प्राधिकरण की बोर्ड बैठक इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दे रही थी. पिछले दो सालों से लगातार टोल दर बढ़ाने के प्रस्ताव को बोर्ड बैठक में खारिज किया जा रहा था. अब कंपनी की दी गई जानकारी और सत्यापन के बाद दरें बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

दो और तीन पहिया वाहनों के लिए भी टोल टैक्स
उन्होंने आगे बताया कि अब दो पहिया और तीन पहिया वाहनों को 1 रुपए 50 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से टोल टैक्स देना होगा. इन वाहनों से पहले 1 रुपए 25 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से टोल लिया जा रहा था. वहीं, कार और जीप जैसे हल्के चार पहिया वाहनों से अब 2 रुपए 50 पैसे के बजाय 2 रुपए 95 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से टोल लिया जाएगा. हल्के व्यापारिक वाहनों को अब 4 रुपए 60 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से टोल देना पड़ेगा, जो पहले 4 रुपए 15 पैसे थी.

बस, ट्रक और बड़े वाहनों पर टोल दरें
बस और ट्रक को अब 9 रुपए 35 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से टोल देना होगा, जबकि पहले 8 रुपए 45 पैसे प्रति किलोमीटर था. निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाले भारी वाहनों और मल्टी एक्सल वाहनों पर टोल दरें बढ़ाकर 14 रुपए 25 पैसे प्रति किलोमीटर कर दी गई हैं, जबकि पहले 12 रुपए 90 पैसे प्रति किलोमीटर थी. बड़े वाहनों पर अब 18 रुपए 35 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से टोल वसूला जाएगा, जो पहले 16 रुपए 60 पैसे प्रति किलोमीटर थी.

टोल बढ़ोतरी का असर
टोल दरों में बढ़ोतरी का सीधा असर यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा. यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के औद्योगिक और पर्यटन क्षेत्रों को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण साधन है, जो दिल्ली एनसीआर से आगरा तक के सफर को आसान बनाता है.

Tags: Greater noida news, Local18, Special Project, Yamuna Expressway, Yamuna Expressway Toll Tax



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article