13.8 C
Munich
Saturday, September 21, 2024

CISF के जवान राजेश भाटी का जलवा, अखिल भारतीय राष्ट्रीय पुलिस खेलों में जीता गोल्ड

Must read


ग्रेटर नोएडा: अंतरराष्ट्रीय पहलवान और CISF के जवान राजेश भाटी ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय पुलिस खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर ग्रेटर नोएडा और देश का नाम रोशन किया है. ग्रेटर नोएडा के जमालपुर गांव के निवासी राजेश भाटी एक जाने-माने अंतरराष्ट्रीय पहलवान हैं. अखिल भारतीय राष्ट्रीय पुलिस खेलों का आयोजन 9 से 13 सितंबर के बीच लखनऊ में हुआ था, जिसमें उन्होंने CISF का प्रतिनिधित्व किया.

कोच रंजीत पहलवान ने बताया कि प्री-फाइनल मुकाबले में राजेश ने CRPF के लवप्रति को 8-3 से हराया, जबकि फाइनल में यूपी पुलिस के अंकित को 11-5 से मात दी. इसके अलावा, सेमीफाइनल में महाराष्ट्र के पहलवान सुमित को 6-5 से हराकर राजेश ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया और अंत में ITBP के आकाश को 10-3 से हराते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.

अंतरराष्ट्रीय सफर
राजेश भाटी इससे पहले भी कई बार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं. अमेरिका में आयोजित विश्व पुलिस खेलों में भी उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था.

समारोह और सम्मान
उनकी इस शानदार जीत पर गांव के लोगों ने जमकर जश्न मनाया. इस अवसर पर चरण सिंह, रवि गुर्जर, योगी भाटी, वेनिस प्रधान, जयवीर सिंह, शवीर भाटी, अमित भाटी, अंतरराष्ट्रीय पहलवान राजेंद्र भाटी, रविंद्र भाटी, बृजेंद्र भाटी, चमन कसाना समेत कई लोग मौजूद रहे और राजेश को उनकी इस अद्वितीय सफलता पर बधाई दी.

Tags: Local18, Sports news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article