धीरेंद्र कुमार शुक्ला / ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में तेजी से बढ़ती आबादी के साथ-साथ परिवहन की समस्या भी गंभीर होती जा रही है. शहर में सिटी बस सेवा न होने के कारण निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी समस्या को लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों ने राजेश पायलट चौक पर सिटी बस सेवा शुरू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान निवासियों ने प्राधिकरण पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि परिवहन सेवा की कमी सबसे बड़ी समस्या है, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि शहर में सोसाइटियों की आबादी तेजी से बढ़ रही है, लेकिन उसके हिसाब से बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. सड़कों पर हर दिन भीषण जाम लग रहा है, जिससे निवासियों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वे लंबे समय से सिटी बस सेवा की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
सिटी बस सेवा से मिलेगी राहत
निवासियों का मानना है कि सिटी बस सेवा शुरू होने से उनकी आधी समस्याएं हल हो जाएंगी और सड़कों पर वाहनों का दबाव कम होगा, जिससे जाम की समस्या भी दूर हो जाएगी. प्रदर्शन में शामिल गिरीश चंद्र ने बताया कि लगभग 100 से अधिक निवासी इस प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने स्थानीय सांसद, दादरी विधायक, मुख्यमंत्री, और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से बस सेवा शुरू करने की मांग की है, ताकि स्कूली बच्चों, महिलाओं, और ऑफिस जाने वाले लोगों को राहत मिल सके.
15 सोसाइटियों के लोग हुए प्रदर्शन में शामिल
प्रदर्शन में सैनी, वैदपुरा, सेक्टर 10, सेक्टर 3, गैलेक्सी वेगा सहित 15 सोसाइटियों के निवासियों ने भाग लिया. उनकी मांग है कि सरकार और प्राधिकरण के बीच बातचीत के बाद जल्द से जल्द सिटी बस सेवा शुरू की जाए, जिससे परिवहन की समस्याओं का समाधान हो और आने-जाने में होने वाली परेशानियां कम हों.
Tags: Greater Noida Latest News, Hindi news, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 17:49 IST