7.3 C
Munich
Saturday, September 14, 2024

ग्रेटर नोयडा में बारिश ने हाल किया बेहाल, सड़कें तालाब में हुई तब्दील

Must read


ग्रेटर नोएडा. बारिश ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के झूठे दावों की पोल खोल दी है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो ग्रेटर नोएडा के सबसे बड़े जगत फार्म मार्केट का है. जहां थोड़ी सी बारिश से सड़के तालाब में तब्दील हो गई.

ग्रेटर नोएडा का वाटर सिस्टम पूरी तरह से फेल होता दिखाई दे रहा है. शॉपिंग करने के लिए आने वाले लोगों और व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन, ग्रेटर नोएडा के लिए ये कोई बड़ी बात नहीं हैं. यहां थोड़ी सी बारिश होते ही सड़कों की स्थिति तालाब जैसी हो जाती है.

तालाब में तब्दील हो गया है ग्रेटर नोयडा की सड़कें

हल्की सी बारिश होने के बाद ग्रेटर नोएडा के फेमस बाजार का हाल यह है कि ना तो कोई शॉपिंग करने के लिए दुकानों पर जा पा रहे हैं और ना ही कोई व्यापारी अपनी दुकान से निकलकर बाहर आ पा रहाे हैं, क्योंकि सड़के तालाब में तब्दील हो गई है. बारिश का पानी लोगों के लिए गंभीर समस्या पैदा कर रहा है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यहां थोड़ी सी बारिश के बाद सड़कें तालाब बन गई है. जिससे वाहनों चालकों और पैदल चलने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन दावे धरातल पर नहीं सिर्फ कागजों तक ही सीमित है. प्राधिकरण की तरफ से लगाए गए वाटर ड्रेनेस सिस्टम का हाल बेहाल है.

व्यापारियों ने जाहिर किया आक्रोश

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर नाराजगी जताते हुए व्यापारियों ने कहा कि जिला प्रशासन और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को इस बात को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए, क्योंकि थोड़ी सी बारिश के बाद अगर सड़कों का यह हाल है तो सोचिए अगर बारिश घंटों होती तो दुकानों में पानी भर गया होता. इसलिए, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को समस्या से निपटने के लिए जल्द ही कोई ठोस और कारगर कदम उठाने की जरूरत है.

Tags: Greater Noida Authority, Greater noida news, Local18, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article