ग्रेटर नोएडा. यूपी के ग्रेटर नोएडा में स्थित गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में एक नए मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए प्रदेश सरकार की तरफ से मंजूरी मिल गई. इस योजना के पूरा होने पर क्षेत्र में नए-नए रोजगार के अवसर युवाओं को मिलेंगे. साथ ही इस परियोजना से मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में नए मानक की स्थापना होगी. जिससे मेडिकल शिक्षा की तरफ छात्रों का रूझान बढ़ेगा और विश्व स्तरीय चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करने के अवसर मिलेंगे.
सरकार की तरफ से मिली मंजूरी
सरकार की तरफ से इस परियोजना के लिए 152 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया गया है. इस राशि से ना केवल नए मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण किया जाएगा बल्कि एक आधुनिक लाइब्रेरी और छात्रावास भी बनाए जाएंगे. इसके अलावा अनेक प्रकार की विकास कार्य योजनाएं भी इसी बजट में पूरी की जाएगी. इस परियोजना को समय से पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने नियोजन विभाग को इसकी जिम्मेदारी दी है. विभाग को निर्देश भी दिया गया है कि इस परियोजना के हर पहलू पर बारीकी से नजर रखी जाए और जो समय निर्धारित किया गया है उस समय के अंदर इस काम को पूरा किया जाए.
बनाई गई कार्य योजना
जीआईएसएल में प्रस्तावित नवीन विकास की प्रक्रियाएं किस तरह से की जानी है, इसको लेकर कार्य योजना तैयार की गई है. कार्य योजना के अनुसार 5 तरीकों से इस कार्य को पूरा किया जाना है. पहले कार्य के तौर पर अस्पताल ब्लॉक विंग 4 का विकास किया जाएगा. दूसरे कार्य के तौर पर मेडिकल कॉलेज के विंग 5 में निर्माण और विकास कार्य किया जाएगा. वहीं तीसरे कार्य के तौर पर पुरुष हॉस्टल के दो विंग का निर्माण किया जाएगा. चौथे कार्य के तौर पर डायरेक्ट रेजिडेंस और पांचवें कार्य के तौर पर साइट डबल डेवलपमेंट और एक्सटर्नल इलेक्ट्रिकल वर्क्स को पूरा किया जाएगा.
परियोजना होगी सुविधाओं से लैस
मेडिकल विंग में 13 पैसेंजर कैपेसिटी वाले दो आधुनिक लिफ्ट से युक्त किया जाएगा. यही नहीं इस नए भवन को सभी इमारत को अग्निशमन, सीसीटीवी, वाटर हार्वेस्टिंग समेत अनेक सुविधाओं से इसे लैस किया जाएगा. इसकी कार्य योजना बना ली गई है. सरकार की तरफ से जो निर्देश दिए गए हैं, उन पर काम करना शुरू कर दिया जाएगा.
Tags: Greater noida news, Health Department, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 11:33 IST