16.1 C
Munich
Monday, July 1, 2024

दिवाली तक हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा ग्रेटर नोएडा, जानिए क्या होगी खासियत

Must read


धीरेन्द्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडाः यूपी के ग्रेटर नोएडा में दिवाली तक मल्टी मॉडल कार्गो हब बनकर तैयार हो जाएगा. यहां नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मल्टी मॉडल कार्गो हब का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इसे नवंबर तक पूरा करने की तैयारी है. बताया यह भी जा रहा है की दिवाली तक हर हाल में ये पूरी तरीके से मूर्त का रूप ले लेगा.

बता दें कि प्रादेशिक औद्योगिक विकास प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार 80 एकड़ में फैले इस कार्गो हब में कार्गो टर्मिनल के अलावा वेयरहाउस लॉजिस्टिक जोन, ट्रांस शिपमेंट सेंटर, वेयर हाउसिंग जोन कार और ट्रक पार्किंग जैसी बेहतरीन सुविधाएं होंगी.

व्यवसायिक विकास की गतिविधियां होंगी तेज
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कार्गो हब का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इसे समय सीमा के अंदर पूरा करने की तैयारी है. साथ ही नवंबर तक इसे पूरी तरह से संचालन करने की तैयारी है.  ये हब सड़क से हवा और हवा से सड़क आवाजाही के लिए परिवहन सुविधा बेहतर करेगा. अगस्त और अक्टूबर तक इस गांव को पूरा करने के लिए निर्धारित फिटिंग की गई है. इसके अलावा व्यवसायिक विकास की गतिविधियां भी प्रगति की तरफ है. अंतर्राष्ट्रीय घरेलू कार्गो एजेंट और एयरलाइन के लिए रोड शो की योजना भी बनाई जा रही हैं. जिसके लिए लगातार मई से बैठकें की जा रही हैं.

जेवर एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा की बदलेगी तस्वीर

ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सितंबर से विमानों की उड़ाने शुरू हो जाएंगी. इसके साथ ही एयर कनेक्टिविटी के साथ ही एयर कार्गो सेवाओं और लॉजिस्टिक हब का विकास होना क्षेत्र के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा. इससे क्षेत्र में व्यापार और व्यावसायिक गतिविधियों को बेहतर बढ़ावा मिलेगा. नई उड़ान सेवाओं के शुरू होने से यात्री और माल वाहक सेवाएं दोनों उपलब्ध होंगी जो क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बढ़ाने में सहायक बनेगी.

FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 12:19 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article