7.8 C
Munich
Friday, September 13, 2024

नोएडा एयरपोर्ट का ग्लोबल टेंडर जारी, यहां से होगी चारधाम की यात्रा

Must read


धीरेन्द्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर लोगों में खुशी का माहौल है. लोग उस दिन का इंतजार कर रहे हैं, जब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ाने शुरू कर दी जाएंगी. बता दें कि नोएडा में 2 बार हेलीपोर्ट योजना की ग्लोबल टेंडर होने के बाद भी योजना को पूरा नहीं कराया जा सका है. इसी तर्क पर काम करने के लिए अब नोएडा प्राधिकरण की तरफ से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) सुझाव लेने की बात कही है, जिससे यहां हेलीपोर्ट का निर्माण किया जा सके.

आपको बता दें कि नोएडा में बनाए जाने वाला हेलीपैड 4 धाम की यात्रा के साथ ही 500 किलोमीटर की रेंज में आने वाले सभी धार्मिक स्थलों तक ले जाया जा सकेगा. नोएडा प्राधिकरण की तरफ से बनाई गई, यह योजना सेक्टर 151 -ए में प्रस्तावित की गई है.

खर्च होंगे करोड़ों रुपए
इस परियोजना में अगर लागत की बात की जाए तो अनुमानित लागत 43.13 करोड रुपए बताई जा रही है, जिसमें इसकी डिजाइनिंग बेल 412 के अनुसार तैयार किया गया है. इसके साथ ही हेलीपोर्ट में 5 बेल 412 के पार्किंग की सुविधा भी दी गई है.

अलग-अलग कंपनियों से मांगे गए सुझाव

हेलीपोर्ट बनाने को लेकर संचालन कंपनियों को यह योजना इकोनामिक के रूप में बोली नहीं लगी है. इसके टेंडर को लेकर कई शर्ते रखी गई है. यही नहीं नियम शर्तों के अनुसार भी तैयार नहीं किया गया है.

वहीं, अगर बात प्राधिकरण कार्यालय की करें तो यहां पर हेलीकॉप्टर संचालन करने वाली कंपनियों को बुलाकर उनसे सुझाव लिया गया था. जिसके बाद सुझाव पर ठीक तरह से अधिकारियों ने अमल नहीं किया. यही वजह है कि कंपनियों ने टेंडर में अच्छी रुचि नहीं दिखाई. जहां दो बार ग्लोबल टेंडर जारी होने के बाद भी सिर्फ एक ही कंपनी टेंडर को भरने आई है.

कंपनियों की रुचि न दिखाने की बड़ी वजह
1- सबसे बड़ी वजह कंपनियों का रुचि ना दिखाने यह माना जा रहा है कि नोएडा एयरपोर्ट और प्रस्तावित हेलीपोर्ट का सबसे नजदीक होना.

2- दूसरा जिन जगहों पर हवाई सफर बनाया गया है. उसकी दूरी लगभग 100 से 500 किलोमीटर की रेंज में हैं.

3- तीसरी वजह यह बताई जा रही है कि प्राधिकरण की तरफ से जो टेंडर में शर्तें रखी गई हैं, उनमें कई ऐसे क्लाज हैं. जिनका पालन करना कंपनियों के लिए बड़ा मुश्किल साबित हो रहा है.


इन शहरों में भी बनाया जाना है हवाई सफर

1-नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 100 से 200 किलोमीटर की दूरी पर मथुरा और आगरा में इसे बनाया जाना है.

2- दूसरा 200 से 300 किलोमीटर में मसूरी, यमुनोत्री, नैनीताल, उत्तराकाशी काशी श्रीनगर गोचर अल्मोड़ा शिमला हरिद्वार जयपुर चंडीगढ़ आली के नाम शामिल किए गए हैं.

Tags: Greater Noida Authority, Greater Noida Latest News, Greater noida news, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article