Last Updated:
गंदे नालों की वजह से हमारी नदियां गंदी होती जा रही हैं. वहीं अब उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में जिस भी ग्रुप हाउसिंग सोसायटी का ड्रेनेज पानी बिना एसटीपी शोधित किए नाले में गिरेगा उसके खिलाफ प्राधिकरण सख…और पढ़ें
यूपी की सबसे बड़ी सोसाइटी पर दर्ज हुई FIR, वजह जान चौंक जाएंगे आप, क्यों उठाया ग
हाइलाइट्स
- गौतम बुद्ध नगर में बिना शोधित ड्रेनेज पर सख्त कार्रवाई होगी.
- लोटस ग्रुप हाउसिंग सोसायटी पर एफआईआर दर्ज के निर्देश.
- जल भराव की समस्या से निपटने के लिए सुपर सकर मशीनें लगाई जाएंगी.
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में जिस भी ग्रुप हाउसिंग सोसायटी का ड्रेनेज पानी बिना एसटीपी शोधित किए नाले में गिरेगा उसके खिलाफ प्राधिकरण सख्त कार्यवाही करेगा. सोसाइटी प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. साथ ही भारी भरकम जुर्माना भी लगाया जा सकता है. इस मामले में सेक्टर 100 लोटस ग्रुप हाउसिंग सोसायटी पर एफआईआर दर्ज करने के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने निर्देश दिए हैं. हाल ही में प्राधिकरण की टीम ने सोसाइटी का निरीक्षण किया था, जिसमें एसटीपी कार्य करना नहीं मिला था.
बारिश में होती है जल भराव की समस्या
मानसून के सीजन में नोएडा में कई जगह पर जल भराव की समस्या देखने को मिलती है. इन स्थानों को पहले ही चिन्हित किया जा चुका है. एक बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने नोएडा के गांव सदरपुर, बरौला, भंगेल में शिविर की समस्या के लिए यहाँ अस्थाई रूप से सुपर सकर मशीन लगाई जाने के निर्देश दिए थे.जिसमें न केवल सीवर की समस्या का निवारण होगा.बल्कि यहां संचारी रोगों से निजात मिलेगा.इसके अलावा मानसून के मौसम में जल भराव जैसी समस्या नहीं होगी.
नाले की सफाई से मिलेगी जल भराव से मुक्ति
जल भराव की समस्या ना हो इसके लिए सेक्टर 37 चर्च से लेकर सेक्टर 38 गोल्फ कोर्स के पीछे नाले की भी सुपर सकर मिशन के जरिए सफाई कराई जाएगी. यह काम बारिश के पहले निरंतर रूप से किया जाएगा. यहां सेक्टर 62, 63 में जोनल रोड सिक्स के साथ लगे नाले में सिंचाई विभाग के मुख्य नाले तक सफाई की जाएगी. साथ ही सभी कलवर्ल्ड की सफाई के निर्देश दिए गए. सेक्टर 71 से 34 के मध्य नल की सफाई भी कराई जाएगी.
लॉन्च होगी यह योजना
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने खाली पड़े कमर्शियल लैंड को लेकर योजना लॉन्च करने के निर्देश दिए गए हैं. यहां ऑटो शोरूम खुल सकता है. इसके लिए योजना बनाई जाएगी और जल्दी कंपनियों का आवेदन भी मांगा जा सकता है.