30.5 C
Munich
Tuesday, July 1, 2025

महाकुंभ में गोरखपुर से प्रयागराज के बीच चलेंगी ये नई ट्रेन, जानें रूट और समय

Must read



Last Updated:

प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले के मद्देनजर रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. 13 जनवरी से गोरखपुर, झूसी, प्रयागराज,रामबाग और भटनी के बीच कई ‘कुंभ स्पेशल ट्रेनें’ चलाई जाएंगी. एनईआर के CPRO पंकज सिंह ने यह जानकारी साझा…और पढ़ें

गोरखपुर: प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले के मद्देनजर रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. 13 जनवरी से गोरखपुर, झूंसी, प्रयागराज, रामबाग और भटनी के बीच कई ‘कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. एनईआर के CPRO पंकज सिंह ने यह जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि इन विशेष ट्रेनों के शेड्यूल और अन्य चीजों से जुड़ी जानकारी रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर या ‘राष्ट्रीय गाड़ी पूछताछ प्रणाली (एनटीईएस)’ वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है.

गोरखपुर से चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन से महाकुंभ मेला जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी. इस ट्रेन का संचालन श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए किया जा रहा है. कुछ खास ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है और कुछ के रूट भी बदले गए गए हैं.

गोरखपुर और झूंसी के बीच चलेंगी चार स्पेशल ट्रेनें
गोरखपुर-झूंसी (05177) दोपहर 3:00 बजे प्रस्थान
गोरखपुर-झूंसी (05179) सुबह 10:30 बजे प्रस्थान
झूंसी-गोरखपुर (05178) दोपहर 2:15 बजे झूंसी से वापसी
झूंसी-गोरखपुर (05180) रात 11:00 बजे झूंसी से प्रस्थान

गोरखपुर-प्रयागराज-रामबाग रूट पर चलेंगी दो कुंभ स्पेशल ट्रेनें
गोरखपुर-प्रयागराज-रामबाग (05185) रात 8:30 बजे गोरखपुर से प्रस्थान
प्रयागराज-रामबाग-गोरखपुर (05186) सुबह 8:30 बजे प्रयागराज रामबाग से वापसी

भटनी-झूंसी रूट
भटनी-झूंसी (05159) रात 9:00 बजे भटनी से प्रस्थान
झूंसी-भटनी (05160) रात 11:25 बजे झूंसी से प्रस्थान

यात्रियों के लिए सुविधा और अपडेट्स
रेलवे ने श्रद्धालुओं को बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए विशेष हेल्पलाइन और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए जानकारी उपलब्ध कराई है. कुंभ मेले में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों को जोड़ने का उद्देश्य है जिससे कि यात्रियों को आरामदायक और सुगम यात्रा मिल सके.

homeuttar-pradesh

महाकुंभ में गोरखपुर से प्रयागराज के बीच चलेंगी ये नई ट्रेन, जानें रूट और समय



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article