गोरखपुर. ट्रेन में सफर करने वाले तमाम यात्री टिकट नहीं ले पाते हैं और जब टीटीई जांच करने आता है तो तरह-तरह की कहानी सुनाते हैं. लेकिन टीटीई के सामने एक भी नहीं चलती है. उल्टा टीटी और नाराज हो जाते हैं. पूर्वोत्तर रेलवे ने पिछले सप्ताह में 3400 से अधिक लोगों पर अलग-अलग कारणों से पेनाल्टी लगायी है. इस टिकट जांच अभियान में मुख्यालय के टिकट जांच कर्मचारी, रेलवे सुरक्षा एवं राजकीय रेलवे पुलिस ने अपना योगदान दिया.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 1 से 07 मई तक गोरखपुर से बढ़नी, गोरखपुर से पनियहवा तथा गोरखपुर से छपरा रेल खण्ड में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया.
ट्रेन में सफर के दौरान घर से ले गए पूरी-सब्जी, खाने के बाद कर दी एक गलती, भरना पड़ा जुर्माना, आप ऐसा न करें
जांच अभियान में 3421 यात्री बिना टिकट/अनियमित टिकट अथवा बिना बुक सामान के मामले पकड़े गये, जिनसे रेलवे राजस्व के रूप में 25,19,480 रुपये वसूल किए गए. यात्री टीटी के सामने तरह तरह की चलाई दिखाते रहे, लेकिन एक भी न चली. टीटी उल्टा नाराज हुए और इस तरह देश के राजस्व के नुकसान की बता कही.
इस तरह का जांच अभियान आगे भी पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों एवं गाड़ियों में तथा विभिन्न रेल खण्डों पर चलाये जायेंगे.
Tags: Gorakhapur, Indian railway, Indian Railways
FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 07:00 IST