1.7 C
Munich
Monday, December 23, 2024

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! गोरखपुर से चलने वाली इन पांच ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव, यहां चेक कर लें डिटेल

Must read


गोरखपुर. यूपी के गोरखपुर से सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. दरसअल,  प्रयागराज जंक्शन पर हो रहे यार्ड रिमॉडलिंग और रूट रिले इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेल प्रशासन ने गोरखपुर से चलने वाली पांच ट्रेनों के मार्ग में बदलाव की घोषणा की है. यह बदलाव 17 से 20 अक्टूबर बीच लागू रहेगा. इससे लोगों को परेशानी होने वाली है. वहीं गोरखपुर से सफर की शुरूआत करने वाले यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए यात्रा कार्यक्रम की जानकारी अपडेट कर लेनी होगी.

दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस के रूट में हुआ बदलाव

17 अक्तूबर को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या-18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस और 19 अक्तूबर को नौतनवा से दुर्ग जाने वाली गाड़ी संख्या-18206 एक्सप्रेस के मार्ग को बदला गया है. यह ट्रेनें अपने सामान्य मार्ग मानिकपुर प्रयागराज जं., सुल्तानपुर अयोध्या धाम जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी, जफराबाद, सुल्तानपुर, अयोध्या धाम जं. के रास्ते चलाई जाएगी. साथ ही, इन ट्रेनों का स्टॉपेज प्रयागराज जं. के स्थान पर प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर होगा.

इस रास्ते से चलेगी एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस

18 और 20 अक्तूबर को गाड़ी संख्या-11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी. यह ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग मानिकपुर, प्रयागराज जं.,जंघई के स्थान पर ओहन भीमसेन, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, जंघई के रास्ते चलेगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या-11056 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का मार्ग भी 18 और 20 अक्तूबर को जंघई उन्नाव, कानपुर सेंट्रल, भीमसेन ओहन के रास्ते परिवर्तित किया गया है.

इस ट्रेन के रूट में भी हुआ है बदलाव 

गोरखपुर से 18 और 19 अक्तूबर को चलने वाली गाड़ी संख्या-12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का मार्ग भी वाराणसी, प्रयागराज, मानिकपुर, इटारसी के स्थान पर वाराणसी, लखनऊ (उत्तर रेलवे) कानपुर सेंट्रल झांसी, बीना, इटारसी के रास्ते परिवर्तित रहेगा. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि, वे अपने यात्रा मार्ग की जानकारी अपडेट रखें और ट्रेन के नए स्टॉपेज और समय की जानकारी लेने के बाद ही यात्रा की योजना बनाएं.

Tags: Gorakhpur news, Indian Railways, Local18, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article