28.8 C
Munich
Wednesday, August 28, 2024

गोरखपुर में बनेगा 14 मंजिला ग्रीनवुड अपार्टमेंट, पूरे फ्लैट होंगे हाईटेक

Must read


रजत भट्ट/गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में GDA ऐसा फ्लैट तैयार कर रहा है, जिसमें सारी सुविधाएं मौजूद होंगी और पूरे तरीके से यह हाईटेक होगा. यहां स्विमिंग पूल से लेकर पार्किंग तक की सारी व्यवस्था रहेगी. इस फ्लैट की बुकिंग भी इसी सप्ताह शुरू कर दी जाएगी. उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी’ रेरा से जल्दी पंजीकरण भी मिल जाएगा.

बता दें कि पंजीकरण के बाद GDA आवेदन आमंत्रित करेगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इस फ्लैट के लिए मुक्तकाशी मंच के पास लगभग 5 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में प्रस्तावित, इस योजना में सारी सुविधाएं मौजूद होंगी. स्विमिंग पूल एवं क्लब की भी सुविधा यहां मौजूद होगी.

सर्वेंट क्वार्टर की भी सुविधा रहेगी मौजूद
GDA के इस समूह आवास योजना में 3 और 4 बीएचके फ्लैट की सुविधा होगी. सभी फ्लैट में ‘सर्वेंट क्वार्टर’ की भी सुविधा होगी. यह पूरे फ्लैट हाईटेक होंगे और स्विमिंग पूल क्लब जैसी सुविधा भी मौजूद रहेगी. 5.20 एकड़ में बनने वाली इस योजना के लिए टेंडर भी हो चुका है. आगरा के फर्म को इसके निर्माण की जिम्मेदारी भी मिल चुकी है.

जहां 3 बीएचके के 200 तथा 4 बीएचके के 179 फ्लैट होंगे. इस फ्लैट को बनाने की तैयारी जल्दी शुरू कर दी जाएगी. रजिस्ट्रेशन कराने के बाद फ्लैट बुक हो सकेगा. GDA की वेबसाइट के जरिए इसकी जानकारी ली जा सकती है.

14 फ्लोर का होगा अपार्टमेंट
GDA द्वारा तैयार किया जा रहा यह अपार्टमेंट 14 फ्लोर का होगा. मिवान तकनीकी वाली इस योजना पर लगभग 326 करोड रुपए खर्च होंगे. इसमें बेसमेंट एवं सरफेस पर पार्किंग की सुविधा भी होगी. जिसमें 660 चार पहिया वाहन पार्क किए जा सकेंगे. पार्किंग में लिफ्ट की भी सुविधा मौजूद होगी.

वहीं, GDA के उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने बताया कि ‘ग्रीनवुड अपार्टमेंट’ के लिए रेरा से अनुमोदन जल्द मिल जाएगा. पंजीकरण नंबर मिलते ही फ्लैट की बुकिंग के लिए आवेदन आमंत्रित कर लिए जाएंगे. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन होने की उम्मीद है. इसी सप्ताह बुकिंग शुरू कर दी जाएगी. आवंटन ‘ई लॉटरी’ के जरिए होगा.

Tags: Gorakhpur city news, Gorakhpur news, Gorakhpur news updates, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article