13.8 C
Munich
Tuesday, October 1, 2024

दक्षिण भारत के मंदिरों के दर्शन कराएगी ये स्पेशल ट्रेन, टूर पैकेज EMI पर भी

Must read


रजत भट्ट. भारतीय रेलवे अक्सर कई ऐसी ट्रेनों का संचालन करता है, जिनके जरिए लोग देश के प्रसिद्ध मंदिरों और तीर्थ स्थानों के दर्शन करते हैं. इसी क्रम में 13 जुलाई को गोरखपुर से ‘भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन’ को रवाना किया जाएगा, जो श्रद्धालुओं को लेकर दक्षिण भारत के मंदिरों और ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगी. इस ट्रेन से 12 रात और 13 दिन की यात्रा करने का मौका मिलेगा. ट्रेन में एसी और स्लीपर के कोच होंगे. टूर पैकेज के तहत 24,450 रुपये प्रति व्यक्ति को देना होगा. इसमें यात्रा, ठहरने, नाश्ता और भोजन की सुविधा मिलेगी. वहीं किराये के भुगतान के लिए EMI की सुविधा भी मिलेगी.

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) की ओर से यह सुविधा शुरू की जा रही है. IRCTC के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने लोकल 18 को बताया कि यात्रा 13 जुलाई से 25 जुलाई तक होगी. ट्रेन में कुल 767 बर्थ हैं. इसमें सेकेंड AC में 49 सीटें, थर्ड AC की 70 सीटें तो वहीं स्लीपर की कुल 648 सीटें हैं. गोरखपुर से यह ट्रेन कप्तानगंज थावे, सिवान, छपरा, बनारस, प्रयागराज, प्रतापगढ़, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, ललितपुर एवं बीना पर रुकेगी. यहां से भी श्रद्धालु चढ़ सकेंगे. यह ट्रेन श्रद्धालुओं को रामेश्वरम, मीनाक्षी मंदिर (मदुरै) कन्याकुमारी, तिरुपति बालाजी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी. ट्रेन में शाकाहारी भोजन और नाश्ते की सुविधा होगी. लोकल जगह पर श्रद्धालुओं को एसी बसों से घुमाया जाएगा.

सरकारी व गैर-सरकारी बैंक से मिलेगी EMI की सुविधा

उन्होंने बताया कि ‘भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन’ के लिए ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर टिकट बुक किए जाएंगे. स्लीपर क्लास के लिए टूर पैकेज का शुल्क 24,450 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे 5 से 11 साल तक 23,000 रुपये शुल्क लगेगा. इसके साथ स्टैंडर्ड श्रेणी एसी थर्ड क्लास में 40,850 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे 5 से 11 वर्ष का शुल्क 39,150 रुपये होगा. वही सेकेंड एसी क्लास में 54,200 रुपये एवं प्रति बच्चे 5 से 11 वर्ष तक 52,150 रुपये देने होंगे. वहीं श्रद्धालुओं के लिए इसमें एलडीसी एवं EMI की सुविधा होगी, जिसके तहत 1150 रुपये प्रतिमाह देने होंगे. EMI की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी व गैर-सरकारी बैंक से ली जा सकती है. ट्रेन के संबंध में अन्य जानकारी लेने के लिए इन नंबरों 8595924273 (गोरखपुर), 8595924274 (बनारस), 8445137807 (लखनऊ), 8595924298 (कानपुर) और 8595924291 (झांसी) पर कॉल कर सकते हैं.

Tags: AC Trains, Indian Railways, Local18, Railways news, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article