7.4 C
Munich
Friday, September 13, 2024

बारिश में डेंगू का खतरा, आसान घरेलू उपाय बचा सकते हैं इस बीमारी से

Must read


गोपालगंज. बारिश बहार लेकर आती है. खुशहाली और हरियाली लाती है. लेकिन साथ में मौसमी बीमारियों का खतरा भी इसी मौसम में रहता है. खासतौर से मच्छर से होने वाली मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियां तेजी से फैलती हैं. इससे बचाव जरूरी है. कुछ आसान उपाय कर बीमारियों से बचा जा सकता है.

बारिश का मौसम आते ही डेंगू में वृद्धि का संकेत मिल रहा है. डेंगू मच्छरों के प्रवास के कारण इस मौसम में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. सरकारी स्वास्थ्य विभाग भी लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरुक कर रहा है. वो बार बार अपील कर रहा है कि बारिश के सीजन में सावधानी बरतें. कनपुरा गांव के आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. महंत शाह डेंगू और बुखार से बचाव के उपाय भी बता रहे हैं.

डेंगू और बुखार के लक्षण
कनपुरा के आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. महंत शाह ने बताया डेंगू के लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, निचली पीठ में दर्द हो सकता है. इसके इलाज के लिए पहले से तैयार रहना जरूरी है. सभी को इससे सावधान रहने की जरूरत है. बरसाती मौसम ने विशेष तौर पर डेंगू और बुखार के खतरे को बढ़ा दिया है. डॉ. शाह ने बताया डेंगू और बुखार से बचने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है साफ-सुथरा रहना और मच्छरों से बचाव करना. उन्होंने लोगों को सलाह दी बरसाती पानी जमने वाले स्थानों को साफ करें और मच्छर से बचाव के उपाय अपनाएं.

डेंगू से बचने घरेलू उपाय अपनाएं
डॉ. शाह ने डेंगू और बुखार से बचने के घरेलू और आयुर्वेदिक उपचार भी बताए. उन्होंने बताया तुलसी का सेवन, पपीता का रस और गिलोय का सेवन डेंगू के खिलाफ असरदार होता है. उन्होंने लोगों को सलाह दी कि अगर उन्हें बुखार या डेंगू जैसे लक्षण महसूस हों, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें और इलाज करवाएं. डॉ. शाह ने उम्मीद जताई कि लोग उनकी सलाह को गंभीरता से लेंगे और स्वस्थ रहने के लिए उपाय अपनाएंगे.

Tags: Gopalganj news, Health benefit, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article