6.7 C
Munich
Saturday, September 14, 2024

'घबराइएगा नहीं….' डिब्रूगढ़ ट्रेन हादसे के बाद आया मुसाफिर का पहला रिएक्शन

Must read


Train Accident in UP: उत्तर प्रदेश में एक बड़ा रेल हादसा हो गया है. गुरुवार को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के कई डब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में कई डब्बे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. ट्रेन के पटरी से उतरते ही चारों तरफ चीख-पुकार मच गई. जानकारी मिल रही है कि इस घटना में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. शासन-प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. राहत और बचाव कार्य जारी है. मेडिकल वैन के साथ डॉक्टरों की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. रेलवे की एक्सीडेंट वैन भी मौके पर पहुंच गई है.

ट्रेन एक्सीडेंट के बाद एक यात्री ने घटना का वीडिया जारी करते हुए अपने परिजनों को संदेश भेजा है. इसमें यात्री यह कहते हुए सुना जा सकता है- ‘बाल-बाल बच गया हूं. ट्रेन एक्सीडेंट में. घबराइएगा नहीं. मैं सही-सलामत हूं अब.’

जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15904 चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी. दोपहर लगभग ढाई बजे उत्तर प्रदेश के झलाही स्‍टेशन के पास पहुंचकर यह ट्रेन दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई. ट्रेन हादसे के बाद लोगों की मदद के लिए भारतीय रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 89574-09292 और 89574-00965 जारी किए हैं. पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने भी अलग से हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. ये नंबर इस प्रकार हैं-

कमर्शियल कंट्रोल : 9957555984
फुरकेटिंग (FKG): 9957555966
मरियानी (MXN): 6001882410
सिमलगुरी (SLGR): 8789543798
तिनसुकिया (NTSK): 9957555959
डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960

हादसे में घायल लोगों को नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं. कुछ अधिकारी पहुंच भी चुके हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

Tags: Gonda news, Indian Railways, Train accident



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article