19.9 C
Munich
Wednesday, July 17, 2024

गोंडा में वोटिंग के बाद डीएम का बड़ा एक्शन, 234 मतदान कर्मियों पर होगी FIR, जानें क्या है माजरा

Must read


गोंडा. यूपी के गोंडा जिले में 20 मई को लोकसभा चुनाव की वोटिंग हो गई. इसके बाद कलेक्टर नेहा शर्मा के एक्शन से हड़कंप मच गया. मतदान संपन्न होते ही डीएम ने मतदानकर्मियों पर शिकंजा कसा है. डीएम ने एक दो नहीं बल्कि 234 मतदान कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये हैं. उन सभी पर चुनाव में ड्यूटी के दौरान लापरवाही का आरोप है.

उत्तर प्रदेश के गोंडा में मतदान कर्मियों के खिलाफ मतदान के बाद बड़ी कार्रवाई सामने आयी है. यहां कलेक्टर ने शुक्रवार को जिले के 29 विभागों के अधिकारियों को पत्र लिखकर चुनाव ड्यूटी में हिस्सा ना लेने वाले कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं. बता दें कि मतदान के दौरान गोंडा लोकसभा संसदीय क्षेत्र में लगभग 120 और कैसरगंज संसदीय क्षेत्र में 114 मतदानकर्मी ड्यूटी से गैरहाजिर रहे.

यह भी पढ़ेंः UP Weather: आग बरसा रहे सूर्यदेव, यूपी में अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम, लू का अलर्ट जारी

234 मतदान कर्मियों पर एक्शन
डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि चुनाव ड्यूटी के दौरान जो कर्मी पोलिंग पार्टी रवाना होने पर बिना किसी सूचना के नदारद रहे हैं. ऐसे गैरजिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 234 लापरवाह कर्मियों के चिन्हित किया गया है. इस लिस्ट में तकरीबन 79 अध्यापक, सहायक अध्यापक, 60 शिक्षा मित्र, 11 ग्राम रोजगार सेवर, 20 सफाईकर्मी, 8 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, वरिष्ठ सहायक क्लर्क, चपरासी पशुधन प्रसार अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी सहित 29 विभागों के अन्य पदों के 234 मतदानकर्मी शामिल हैं.

कार्रवाई के सख्त आदेश
डीएम ने कार्रवाई को लेकर सख्त निर्देश दिये हैं. उन्होंने अफसरों की चेतावनी देते हुए कहा कि अधीनस्थ कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज कराकर प्रभारी मतदान कर्मी/सीडीओ को एक कॉपी उपलब्ध कराएं. इसके लिए तीन दिन का समय दिया गया है. इससे मतदान कर्मियों में हड़कंप मच गया है.

Tags: Gonda news, Loksabha Election 2024, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article