4.9 C
Munich
Friday, November 8, 2024

गोवा CM सावंत और स्वास्थ्य मंत्री राणे दिल्ली तलब, राज्य भाजपा में खटपट पर सख्त आलाकमान?

Must read


पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात के उद्देश्य का अब तक खुलासा नहीं किया गया है लेकिन यह घटनाक्रम हाल ही में राणे द्वारा दिए गए बयान की पृष्ठभूमि में हुआ है। राणे ने एक जनसभा में कहा था कि प्रदेश में कम से कम 22,000 बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है।

Pramod Praveen भाषा, पणजीMon, 30 Sep 2024 10:28 AM
share Share

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और राज्य सरकार में स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे को भारतीय जनता पार्टी (BJP) आलाकमान ने सोमवार को नई दिल्ली तलब किया। पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने यह जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक, सावंत और राणे को केंद्रीय मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने के लिए बुलाया गया है। सावंत से जब उनके दिल्ली दौरे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने टिप्पणी से इनकार कर दिया लेकिन पार्टी नेताओं द्वारा उन्हें तलब किये जाने की अटकलों को नहीं नकारा गया है।

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात के उद्देश्य का अब तक खुलासा नहीं किया गया है लेकिन यह घटनाक्रम हाल ही में राणे द्वारा दिए गए बयान की पृष्ठभूमि में हुआ है। राणे ने एक जनसभा में कहा था कि प्रदेश में कम से कम 22,000 बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है।

मुख्यमंत्री सावंत ने मंत्री के बयान परकिसी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा था कि सरकार राज्य में युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर मुहैया कराएगी। माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व ने गोवा भाजपा में किसी भी तरह का विवाद या गुटबाजी से उपजे हालात को कंट्रोल करने के लिए हाँ दोनों नेताओं को दिल्ली तलब किया है।

ये भी पढ़े:हरियाणा चुनाव के आखिरी दौर में भाजपा का ‘प्लान 17’, ऐसी सीटों पर लगाया पूरा जोर
ये भी पढ़े:भोपाल में BJP पार्षद की पिटाई, चार के खिलाफ पर केस दर्ज; पार्टी ने भेजा नोटिस
ये भी पढ़े:मुस्लिम आबादी बढ़ गई, तुम्‍हारा राज खत्‍म; सपा विधायक महबूब अली के बयान पर बवाल
ये भी पढ़े:BJP ने किया आयुष्मान कवर दोगुना करने का वादा, यहां जीते तो 10 लाख का ऐलान

राज्य में 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले इस साल हुए लोकसभा चुनाव में गोवा की दो लोकसभा सीटों में से एक दक्षिणी गोवा सीट पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था। इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार पल्लवी डेम्पो का नाम खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुझाया था। भाजपा को लग रहा था कि इस सीट पर डेम्पो को जीताकर पार्टी कांग्रेस को उसके गढ़ में बड़ी मात देगी लेकिन ऐसा हो नहीं सका। इसके बाद पार्टी में खटपट की खबरें आनी शुरू हुईं। माना जा रहा है कि पार्टी नेतृत्व उन्हें कंट्रोल करने और आगामी रणनीति के लिए दोनों नेताओं को दिल्ली तलब किया है।



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article