Last Updated:
न्यूजीलैंड के सबसे फिट क्रिकेटर्स में से एक ग्लेन फिलिप्स ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ फिर अपनी हैरतअंगेज फील्डिंग से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने हवा में उड़ते हुए पॉइंट पर पा…और पढ़ें
ग्लेन फिलिप्स ने एक हाथ से कैच लपककर किया सभी को हैरान.
हाइलाइट्स
- ग्लेन फिलिप्स ने स्पाइडर मैन बनकर लपका कैच
- मोहम्मद रिजवान को नहीं हुआ आंखों पर यकीन
- फिलिप्स ने बल्लेबाजी में अर्धशतकीय पारी खेली
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स की गिनती दुनिया की सबसे बेहतरीन फील्डर में होती है. फील्डिंग के दौरान अगर गेंद फिलिप्स के आसपास होती है तो वो उनकी नजरों से बच नहीं सकती. कैच के समय भी फिलिप्स के साथ ऐसा ही होता है. गेंद अगर फिलिप्स की ओर गई तो बल्लेबाज का आउट होना तय है.साउथ अफ्रीका में जन्मे और न्यूजीलैंड की ओर से क्रिकेट खेल रहे फिलिप्स समय समय पर अपनी शानदार फील्डिंग से फैंस को खुश होने का मौका देते रहते हैं. कई बार वह हवा में छलांग लगाकर गेंद को लपक लेते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही हुआ.फिलिप्स ने हवा में उड़कर एक हाथ से कैच लपकर सभी को हैरान कर दिया कि वह इंसान हैं या पक्षी.
पाकिस्तान के खिलाफ कराची के नेशनल स्टेडियम में जारी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में पाकिस्तान की पारी का 10वां ओवर तेज गेंदबाज विलियम ओ रूर्के लेकर आए.इस ओवर की आखिरी गेंद पर स्ट्राइक पर थे पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) . गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और प्वॉइंट की ओर हवा में तेजी से गई. वहां विश्व के सबसे शानदार फील्डर में शुमार फिलिप्स तैनात थे. गेंद काफी उपर थी लेकिन ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने अपनी बायीं ओर हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से कैच लपक लिया.
एबी डीविलियर्स के 5 महारिकॉर्ड… जिनको तोड़ पाना असंभव, वनडे में 31 गेंदों पर जड़ चुके हैं सेंचुरी
This is an absolutely insane catch from Glenn Phillips 👏🏼
Not many in the entire history of the game could pull this off! pic.twitter.com/TOnBUditEE— JayRad (@jayrad198900) February 19, 2025