Last Updated:
ग्लेन फिलिप्स ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले ही मैच में गदर काटा. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 34 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर न्यूजीलैंड की ओर से कैमियो पारी खेली.उनकी विस्फोटक पारी के दम पर न्यूजीलैंड …और पढ़ें
ग्लेन फिलिप्स ने पाकिस्तान के खिलाफ 156 के स्ट्राइक रट से रन बनाए.
हाइलाइट्स
- ग्लेन फिलिप्स ने 39 गेंदों पर 61 रन बनाए
- फिलिप्स एकदिन में 800 पुश अप मारते हैं
- 28 साल के इस क्रिकेटर का जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ था
नई दिल्ली. ग्लेन फिलिप्स मॉडर्न क्रिकेट के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार हैं. इस खिलाड़ी ने बहुत कम समय में न्यूजीलैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की की. फिलिप्स ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जमकर बल्लेबाजी की.उन्होंने 34 गेंदों पर पचासा जड़कर टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया. फिलिप्स ने 156.41 के स्ट्राइक रेट से रन कूटे. उन्होंने मिडिल ऑर्डर में उतरकर टॉम लैथम के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी की.फिलिप्स का जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ था जबकि क्रिकेट में डेब्यू उन्होंने न्यूजीलैंड की ओर से किया. फिलिप्स का साउथ अफ्रीका से न्यूजीलैंड पहुंचने की कहानी भी बेहद दिलचस्प है.
ग्लेन फिलिप्स (Glenn Philips) ने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में 39 गेंदों पर 61 रन बनाए जिसमें 4 छक्के और 3 चौके शामिल थे. फिलिप्स का जन्म 6 दिसंबर 1996 को दक्षिण अफ्रीका में हुआ था. साउथ अफ्रीका में जन्मे यह खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट न्यूजीलैंड के लिए खेलता है. फिलिप्स ने न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल डेब्यू साल 2017 में किया था. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. पांच साल की उम्र में फिलिप्स दक्षिण अफ्रीका से न्यूजीलैंड आ गए थे. उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में जनवरी 2015 में डेब्यू किया. साल 2016 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले फिलिप्स इस फॉर्मेट के विध्वंसक बल्लेबाज हैं.
एबी डीविलियर्स के 5 महारिकॉर्ड… जिनको तोड़ पाना असंभव, वनडे में 31 गेंदों पर जड़ चुके हैं सेंचुरी