12.8 C
Munich
Monday, October 21, 2024

116 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा

Must read


नई दिल्ली. क्रिकेट के मैदान पर हैट्रिक  लेना हर गेंदबाजी  का सपना होता है, मैदान पर कई हैट्रिक लेते हुए गेंदबाजो को आपने और हमने देखा होगा . पर एक ही ओवर में पांच लगातार गेंद पर पांच विकेट लेते गेंदबाज के बारे में ना आपने सुना होगा ना देखा होगा . 116 साल के क्रिकेट इतिहास में ये पहली बार आस्ट्रेलिया में देखने को मिला  जब ग्लेन पार्कर नाम के गेंदबाज ने ये कारनामा कर दिखाया.

ग्लेन पार्कर विक्टोरियन सब-डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन में ब्राइटन के लिए खेल रहे थे और सामने थी  हूपर्स क्रॉसिंग की टीम . शुरुआती ओवर्स से ब्राइटन के गेंदबाजो की जमकर पिटाई हो रही थी तभी वो हुआ जो अकल्पनीय था .ब्राइटन टीम के कप्तान पैट कैसेडी ने  गेंदबाजी के लिए ग्लेन पार्कर को बुलाया . ग्लेन पार्कर ने एक ही ओवर में, लगातार पांच गेंदों में अविश्वसनीय रूप से पांच विकेट लिए . ये इतिहास रचने के बाद ग्लेन पार्कर से जब पुछा गया कि उन्होंने क्या खास किया तो पार्कर ने कहा कि वो सही जगह गेंद को गिरा रहे थे और बाकी बल्लेबाजी लगातार उनको गलत लाइन में खेलते चले गए .ये क्रिकेट इतिहास की पहली  ट्रिपल हैट्रिक थी आज तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इससे पहले ये कारनामा नही हुआ था. मैच की पहली गेंद पर बल्लेबाज कैच हुआ बाकी दो बल्लेबाज बोल्ड और दो एलबीडब्ल्यू आउट हए .





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article