9.8 C
Munich
Thursday, April 17, 2025

लड़की ने मच्छरों को मारकर किया ऐसा हश्र, Video देख खौफ में आए लोग, बोले- ऐसा तो 'नर्क' में भी नहीं होता होगा

Must read



Unique Hobby Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कुछ लोग हैरान हैं, तो कुछ लोग जमकर मौज ले रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़की मच्छरों को मारने के बाद उनका रिकॉर्ड रखती है. इस वीडियो को एक कंटेंट क्रिएटर ने साझा किया, जिसमें उसकी बहन की यह अनोखी हॉबी दिखाई गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की ने एक नोटबुक में मारे गए मच्छरों की संख्या, तारीख और समय के साथ उनका पूरा विवरण लिखा है.

यहां देखें वीडियो

मच्छरों का हिसाब रखने वाली का अनोखा शौक (Mosquito track record)

इस अनोखे शौक को देखकर इंटरनेट पर लोग हैरान हैं और वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. कुछ लोगों ने जहां लड़की की इस क्रिएटिविटी की सराहना की है, तो वहीं कुछ ने मजाक में कहा कि यह एक नया तरीका है मच्छरों से निपटने का. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक 5 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. लोगों ने कमेंट्स में लड़की की तारीफ की है और कुछ ने तो यह भी कहा कि वे भी अब मच्छरों का रिकॉर्ड रखना शुरू करेंगे. 

‘पूरा मच्छर समाज डरा हुआ है’ (Girl unique hobby)

वायरल हो रहे इस वीडियो को देख चुके एक यूजर ने लिखा, अरे दीदी ये कैसी हॉबी है. दूसरे यूजर ने लिखा, ये लड़की उनके ‘मृत्यु प्रमाण पत्र’ रखती है. तीसरे यूजर ने लिखा, दीदी से पूरा का पूरा मच्छर समाज डरा हुआ है. चौथे यूजर ने लिखा, मच्छरों का अनोखा हिसाब-किताब. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर akansha_rawat नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

ये भी पढ़ें :- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article