10.9 C
Munich
Friday, October 18, 2024

डीएम आर्यका अखौरी से हुई थी तीखी बहस, उसी से अफजाल अंसारी ने लिया जीत का सर्टिफिकेट

Must read


गाजीपुर. भाजपा के पारस नाथ राय को बुरी तरह हराते हुए समाजवादी पार्टी के अफजाल अंसारी ने गाजीपुर से जीत दर्ज की और उन्‍होंने डीएम आर्यका अखौरी से जीत का सर्टिफिकेट लिया. अफजाल के पहुंचते ही डीएम ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया और सर्टिफिकेट सौंपा. यह नजारा इसलिए खास था क्‍योंकि कुछ दिन पहले डीएम आर्यका और अफजाल के बीच तीखी बहस हो गई थी.

गौरतलब है कि अफजाल के भाई माफिया मुख्‍तार अंसारी की कब्र पर मिट्टी डालने के लिए आ रही भीड़ पर डीएम ने आपत्ति ली थी. उन्‍होंने कहा था कि धारा 144 लगी हुई है और हर कोई कब्र पर मिट्टी नहीं डाल सकता. इस पर अफजाल ने कहा था कि यह आपकी कृपा पर नहीं है कि कितने लोग मिट्टी देंगे. इस पर डीएम ने अफजाल को याद दिलाया था कि वह डीएम और जिला निर्वाचन अफसर हैं और केस कर सकती हैं. इस पर अफजाल ने कहा था कि चाहे कुछ भी हो, आप मिट्टी देने से नहीं रोक सकतीं. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया था.

बेटी नुसरत ने भी लड़ा चुनाव, पिता के साथ वह भी थी चुनावी मैदान में
गाजीपुर से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने बीजेपी के पारस नाथ राय को बड़े अंतर लगभग 124861 वोटों से हरा दिया है. हालांकि पहले उनके चुनाव लड़ पाने को लेकर संशय बना हुआ था. खुद अफजाल ने कहा था कि अगर मैं चुनाव नहीं लड़ सका तो मेरी बेटी नुसरत अंसारी चुनाव लड़ेगी. हालांकि पिता के साथ गाजीपुर सीट से अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी में भी चुनाव मैदान में थीं. नुसरत अंसारी को 4522 वोट मिले. नुसरत, अफजाल अंसारी की सबसे बड़ी बेटी हैं. नुसरत बहुत सक्रियता से क्षेत्र का दौरा कर रहीं थीं और लोगों से मिल रही थीं.

अफजाल ने किया था दावा, अपनी रिकॉर्ड तोडूंगा
गाजीपुर सीट के बारें में अफजाल ने कहा, ‘गाजीपुर में मैं पिछली बार का अपना ही रिकॉर्ड तोडूंगा. हर समाज के लोगों ने मुझे वोट दिया है.’ उन्होंने यह भी कहा, ‘कोर्ट की प्रक्रिया में कोई बीच में नहीं आ सकता है. कुछ लोग चाह रहे थे मेरा आदेश चुनाव से पहले आ जाए, लेकिन यह नहीं हो सका.’

Tags: 2024 Loksabha Election, Ghazipur lok sabha election, Ghazipur news, Loksabha Elections, Mafia mukhtar ansari



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article