10.6 C
Munich
Tuesday, November 26, 2024

कामकाजी महिलाओं के लिए खुशखबरी, गाजियाबाद में मिलेंगे सस्ते AC हॉस्टल

Must read


गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कामकाजी महिलाओं के लिए जल्द ही नगर निगम सस्ते हॉस्टल की सुविधा लेकर आ रहा है. इस योजना पर करीब डेढ़ साल पहले काम शुरू किया गया था. अब इसे हरी झंडी मिल गई है. 24.40 करोड़ रुपये के बजट के साथ इस परियोजना को मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत लागू किया जाएगा.

मरियम नगर में बनेगा तीन मंजिला हॉस्टल
नगर निगम ने मरियम नगर में 2,000 वर्ग मीटर जमीन पर इस हॉस्टल को बनाने का फैसला किया है. यह जमीन पहले अतिक्रमण की चपेट में थी जिसे कुछ महीने पहले ही खाली कराया गया है. यहां बनने वाली तीन मंजिला इमारत में 100 बेड की व्यवस्था होगी. हॉस्टल में एसी और नॉन-एसी कमरे भी उपलब्ध होंगे. महिलाओं के लिए किचन और अन्य जरूरी सुविधाएं भी होंगी.

लाइब्रेरी और पार्क की सुविधा होगी उपलब्ध
यह हॉस्टल केवल रहने के लिए ही नहीं बल्कि महिलाओं को आराम और रचनात्मकता का मौका देने के लिए भी बनाया जा रहा है. लाइब्रेरी में महिलाएं अपनी पसंदीदा किताबें पढ़ सकेंगी. पार्क में खाली समय में टहलने और रिलैक्स करने का मौका मिलेगा. इस सुविधा का सबसे ज्यादा लाभ उन महिलाओं और छात्राओं को होगा जो गाजियाबाद के प्राइवेट कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में पढ़ाने या पढ़ने आती हैं.

डूडा ने भी भेजे दो नए हॉस्टल प्रस्ताव
डूडा ने राज्य महिला और बाल विकास मंत्रालय को दो और हॉस्टल बनाने के प्रस्ताव भेजे हैं. नेहरू नगर में जीडीए के पुराने हॉस्टल को तोड़कर नया हॉस्टल बनाया जाएगा और सर्वोदय नगर में भी 50-50 बेड के हॉस्टल बनाने की योजना है.

कामकाजी महिलाओं के लिए क्यों है यह योजना खास?
गाजियाबाद में महिलाएं किराए के महंगे पीजी या फ्लैट में रहने को मजबूर हैं. इस योजना के तहत सस्ते हॉस्टल मिलने से न केवल उनके बजट में राहत मिलेगी बल्कि उन्हें एक सुरक्षित और सुविधाजनक आवास भी उपलब्ध होगा. अब गाजियाबाद की महिलाओं को अपने करियर और पढ़ाई पर ज्यादा फोकस करने का मौका मिलेगा.

Tags: Ghaziabad News, Ghaziabad News Today, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article