गाजियाबादः गोवा पुलिस ने एक कथित एस्कॉर्ट सर्विस वेबसाइट चलाने के मामले में गाजियाबाद के रहने वाले 41 वर्षीय योगेश को गिरफ्तार कर लिया है. योगेश ने ही “Deepikaverma.com नाम से ही वेबसाइट बनाया था जिसके जरिए एस्कॉर्ट सर्विस दी जा रही थी. इसके बाद पुलिस उसकी निशानदेही पर उस जगह पहुंची, जहां वेबसाइट का डाटा कलेक्ट किया गया था. इसकी जानकारी एसपी क्राइम राहुल गुप्ता ने दी है. पुलिस ने कई सारी चीजें भी बरामद की हैं. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और गोवा लेकर गई है.
पुलिस ने एक सीपीयू भी जब्त कर लिया है. गोवा के साइबर अपराध सेल ने I4C (भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र) और दूरसंचार विभाग के सहयोग से 78 एस्कॉर्ट-संबंधित वेबसाइटों तक पहुंच को रोक दिया है. ऐसी वेबसाइट चलाने में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने के लिए अपराध शाखा द्वारा जांच जारी है.
पहली बड़ी सफलता आंध्र प्रदेश के मदनपल्ले से दो प्रमुख संदिग्धों की गिरफ्तारी से हुई. गुप्ता ने कहा कि आंध्र प्रदेश के 54 वर्षीय सैयद उस्मान और हरियाणा के 30 वर्षीय मोहम्मद मोहेबुल्ला कथित तौर पर एस्कॉर्ट वेबसाइट बनाने में शामिल थे, जिनमें से एक www.safewalkgoa.com थी. वेबसाइट को खोलते ही महिलाओं की अश्लील तस्वीरें सामने आती थीं और ग्राहकों को कॉल करने के लिए एक कॉन्टेक्ट नंबर, 973xxxxx59 देती थी.
गुप्ता ने कहा कि फोन पर ग्राहकों से पुष्टि मिलने पर आरोपी उन्हें अन्य एजेंटों से मिलाते थे. कथित तौर पर नकद, Google Pay या Paytm के माध्यम से भुगतान करने वाले ग्राहकों और वेबसाइट ऑपरेटरों से कमीशन लेकर सौदे तय किए गए थे. जांच से पता चला कि ऐसी ही वेबसाइटें बेंगलुरु और चेन्नई जैसे प्रमुख भारतीय शहरों में चल रही हैं. इस मामले में विचाराधीन वेबसाइट को हटा दिया गया है.
FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 11:12 IST