गाजियाबाद: गाजियाबाद में शिल्प और प्रकृति के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए गाजियाबाद के कुछ छात्र-छात्राओं ने ऐसा कार्य कर दिया है जिसकी सराहना हर कोई करता नजर आ रहा है. इससे गाजियाबाद के ग्रामीण कारीगरों का भी काम अब आसान होने वाला है, क्योंकि गाजियाबाद की सारा निर्जला तनीषा ने एक ऐसा एवरकाइंड मार्केट तैयार किया है, जिसकी वजह से ग्रामीण कारीगरों का काम भी आसान होगा. साथ ही शिल्प और प्रकृति के प्रति लोगों की जागरूकता भी बढ़ेगी.
हर्बल उत्पादों को ग्राहकों तक पहुंचाने का एक प्रयास
हालांकि, आपको बताते चलें कि एवरकाइंड मार्केट एक डिजिटल मार्केटप्लेस है, जो ग्रामीण कारीगरों और कम आय वाले समुदायों से जुड़े मिट्टी के बर्तनों, पर्यावरण-अनुकूल कला और गाय के गोबर से बने हर्बल उत्पादों को ग्राहकों तक पहुंचाने का एक प्रयास है. इसका उद्देश्य ग्राहकों को व्यक्तिगत और अनुकूलित उत्पाद प्रदान करना है, जिससे शिल्प और प्रकृति के प्रति जागरूकता बढ़ सके.
ग्रामीण कारीगरों को डिजिटल प्लेटफॉर्म देना
इतना ही नहीं इनकी एक पूरी टीम इस कार्य को भी कर रही है और आगामी दिनों में देश के कई राज्यों के कारीगरों को इससे जोड़ा भी जाएगा. इस डिजिटल मार्केट के कई फायदे भी हैं जैसे इससे ग्रामीण कारीगरों को डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रदान करना, पर्यावरण को सुरक्षित रखने वाले उत्पादों को बढ़ावा देना, ग्राहकों के लिए उच्च गुणवत्ता और व्यक्तिगत उत्पाद उपलब्ध कराना, कला और शिल्प के माध्यम से कम आय वाले समुदायों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना.
एवरकाइंड मार्केट की पहली प्रस्तुति क्रॉसरोड्स स्टेट लेवल इवेंट में की गई, जिसमें हमने अपना विचार निवेशकों और जूरी सदस्यों के सामने रखा. इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से हमें ग्रामीण कलाकारों के साथ ग्राहकों को जोड़ने का शानदार अवसर मिला.
Tags: Ghaziabad News, Local18
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 12:52 IST