-2.6 C
Munich
Monday, January 13, 2025

बेटा गोवा में कर रहा था इंज्‍वाय, पिता ने फोन कर ऐसी सूचना दी… सुन उड़े होश

Must read



Last Updated:

Ghaziabad Crime News- उद्योगपति दंपति का बेटा परिवार के साथ गोवा में इंज्‍वाय कर रहा था. उसी दौरान पिता ने बेटे को फोन कर ऐसी सूचना दी, जिसे सुनकर उसके होश उड़ गए. उसका दिमाग चकरा गया.

गाजियाबाद. गाजियाबाद में रहने वाले एक उद्योगपति दंपति का बेटा परिवार के साथ गोवा में इंज्‍वाय कर रहा था. उसी दौरान पिता ने बेटे को फोन कर ऐसी सूचना दी, जिसे सुनकर उसके होश उड़ गए. उसका दिमाग चकरा गया. उसने तुरंत पार्टी छोड़ी और फ्लाइट से भागकर वापस गाजियाबाद आया. उसके घर करीब एक करोड़ रुपये की लूट हो चुकी है. हालांकि पुलिस ने दो दिनों में चोरी करने वाले जीजा साले समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, उनकी निशानदेही पर 85 फीसदी माल बरामद कर लिया. इस वारदात में शामिल चौथा आरोपी फरार है.

गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि तीन आरोपियों में चंदन सुपौल बिहार का रहने वाला ही पूरी घटना का मास्टरमाइंड था. पूलिस चंदन के जीजा सुनील निवासी गोड़ा व ओमप्रकाश निवासी सुपौल बिहार को गिरफ्तार किया है. चंदन पिछले दो साल से उद्योगपति के यहां नौकरी कर रहा था, लेकिन उसके महंगे शौक थे.

महंगे शौक पूरे करने के लिए घटना को अंजाम

शौक पूरा करने के लिये चंदन ने उद्योगपति की कोठी में रखे जेवरात व कैश लूटने की योजना उस समय बना ली. जब उनका बेटा गौरव गुप्ता परिवार के साथ घूमने गोवा गया था. मौका देखकर चंदन ने गौरव गुप्ता के जाते ही वारदात की योजना बना ली और वारदात को अंजाम दे दिया.

इस तरह दिया घटना को अंजाम

चारों अपराधी नकाब लगाकर मंगलवार की रात आरडी गुप्ता की कोठी पर पहुंच गये. चाकू मारने की धमकी देकर उद्योगपति आरडी गुप्ता व पत्नी सुमित्रा गुप्ता को एक कमरे में बंद कर दिया. उसके बाद उन्होंने अलमारियों व तिजोरी में रखे 80 लाख कीमत के सोने, हीरे, मोतियों व चांदी के जेवरात के अलावा 25 लाख कैश ले गए. लुटेरों के जाने के बाद दंपत्ति ने बेटे को फोन से सूचना दी. जिसके बाद वो भागकर वापस आया.

नौकर देता रहा पल-पल की अपडेट

वहीं दूसरी ओर लुटेरे अपने अपने ठिकाने में चले गए और नौकर पल पल की अपडेट देता रहा. सीसीटीसी और मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जब‍कि चौथे आरोपी की तलाश चल रही है.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article