0.6 C
Munich
Monday, December 23, 2024

स्‍टेशन में दंपति कर रहा था ट्रेन का इंतजार, पति को बनाया दोस्‍त, बेटी लेकर..

Must read



गाजियाबाद. रेलवे स्टेशन से 10 दिसंबर को गायब हुई चार माह की नवजात बच्ची को गाजियाबाद जीआरपी ने आठ दिन में ही बरामद कर लिया. इस मामले में आरोपी युवक को भी जीआरपी ने गिरफ्तार किया है. आरोपी जीआरपी को चकमा देने के लिए सवारी बदल बदलकर भाग रहा था, लेकिन जीआरपी लगातार पीछा करती रही और धर दबोचा.

गाजियाबाद जीआरपी प्रभारी अनुज मलिक ने बताया कि नौ दिसंबर की रात को छतरपुर निवासी निवासी दीपक जो वर्तमान में मसूरी के आकाश नगर में रहता है. गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर अपने घर जाने के लिए पहुंचा था. लेकिन ट्रेन निकल जाने के कारण वह रात में अपनी पत्नी और चार माह की बेटी के साथ स्टेशन पर ही रुक गया.

दोनों ने साथ पी शराब

सुबह होने दीपक ने स्टेशन के बाहर से शराब खरीदी, इस दौरान एक युवक से बातचीत शुरू हुई तो फिर दोनों ने एकसाथ शराब पी. इसके बाद वह युवक दीपक के साथ ही स्टेशन पहुंच गया और घर जाने की बात कहकर उनके साथ घुलमिल गया. दोपहर में मौका देखकर आरोपी युवक चार माह की बच्ची को लेकर स्टेशन से फरार हो गया. मामले की जानकारी जब मिली तो तत्काल बच्ची की तलाश में टीम गठित कर जांच की गई.

Ghaziabad Crime News: पहले युवती को फंसाया, ड्रग्स देकर करता रहा शोषण, असलियत जान उसने उठाया खौफनाक कदम

चालाती दिखाते हुए बदला साधन

जीआरपी प्रभारी ने बताया कि बच्ची के लापता होने की जानकारी मिलने पर स्टेशन पर लगे तमाम सीसीटीवी को खंगाला गया तो युवक को बच्ची के साथ स्टेशन के बाहर जाता दिखाई दिया. इसके बाद सिविल पुलिस की मदद से रोड पर लगे सीसीटीवी की जांच की गई तो युवक की लोकेशन बस स्टैंड की मिली. यहां से युवक बच्ची को लेकर बस में सवार हुआ. इसके बाद जीआरपी ने बस की लोकेशन ट्रेस कर युवक का पता लगाया। लेकिन युवक चालाकी दिखाते हुए बीच रास्ते में ही बस से उतर कर ट्रेन में सवार होकर पीलीभीत पहुंचा. स्टेशन पहुंचने पर युवक की लोकेशन फिर से ट्रेस हो गई और युवक को जीआरपी ने बच्ची के साथ पीलीभीत से बरामद किया. बताया गया है कि आरोपी ने बच्ची को बेचने के इरादे से अपहरण किया था.

Tags: Ghaziabad News, Ghaziabad News Today, Ghaziabad Police



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article