2.6 C
Munich
Monday, November 25, 2024

Ghaziabad Bypoll: गाजियाबाद उपचुनाव की तारीख बदलने पर अखिलेश यादव का हमला, ये रहा पब्लिक का रिएक्शन

Must read


गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तारीख बदलकर 13 नवंबर से 20 नवंबर कर दी गई है. इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने हाल ही में चुनावी सभा में तीखी टिप्पणी की. उन्होंने इस बदलाव को सरकार की “चुनावी रणनीति” का हिस्सा बताते हुए जनता से अपील की कि वे अपने मताधिकार का सही प्रयोग करें और इन प्रयासों को नाकाम करें.

“जनता का समय नहीं बदला जा सकता”- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि तारीखें बदलने से सरकार जनता के फैसले को नहीं बदल सकती. उनके मुताबिक, यह कदम जनता की मनोस्थिति पर प्रभाव डालने की कोशिश है. इस पर जनता की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं.

सामान्य जनता की प्रतिक्रियाएं
इस मुद्दे पर गाजियाबाद के निवासियों की राय बंटी हुई है. कुछ लोगों का मानना है कि चुनाव की तारीख में बदलाव से उनके वोटिंग प्लान पर असर पड़ा है. एक व्यापारी ने कहा “हमें चुनावी तारीख की जानकारी पहले से थी और हम अपने निजी कामों की योजना बना चुके थे.” दूसरी तरफ, कुछ लोग इसे महज “चुनावी नाटक” मानते हैं और तारीख में बदलाव को कोई विशेष मुद्दा नहीं मानते. एक युवा मतदाता का कहना था, “तारीख चाहे कोई भी हो, हम अपने वोट का सही इस्तेमाल करेंगे”

बुजुर्गों में असमंजस की स्थिति
तारीख बदलने से बुजुर्ग मतदाताओं के बीच असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है. कई बुजुर्ग मतदाता इस बदलाव से असहज महसूस कर रहे हैं. 70 वर्षीय रामदयाल ने कहा, “पहले से तय तारीख पर सब कुछ तैयार था, अब यह बदलाव हमारी योजनाओं में अवरोध ला रहा है.”

युवा वर्ग में आक्रोश
युवाओं के बीच इस बदलाव को लेकर नाराजगी देखी जा रही है. उनका मानना है कि चुनावी प्रक्रिया में इस प्रकार के बदलाव लोकतंत्र पर सवाल उठाते हैं. एक कॉलेज छात्रा ने कहा, “इससे स्पष्ट है कि राजनीतिक पार्टियां अपने फायदे के लिए चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने से नहीं चूकतीं”

Tags: Assembly by election, By election, Ghaziabad election, Ghaziabad News, Ghaziabad News Today, Local18, UP Election



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article