15.4 C
Munich
Sunday, September 8, 2024

सबकुछ पब्लिक को बताना जरूरी नहीं… विराट से रिश्तों पर गंभीर का बड़ा बयान

Must read


नई दिल्ली. गौतम गंभीर जब से भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बने हैं, तब से उनके और विराट कोहली के नरम-गरम रिश्ते पर बात हो रही है. क्रिकेट के मैदान पर दोनों की भिड़ंत से सब वाकिफ हैं. गौतम गंभीर बतौर कॉमेंटेटर भी विराट की कमियां गिनाते रहे हैं. आखिर उन दोनों के रिश्ते हैं कैसे और क्या इससे टीम इंडिया पर कोई फर्क पड़ेगा? गौतम गंभीर ने इस सवाल पर तीखा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि विराट कोहली से मेरे रिश्ते कैसे हैं, यह टीआरपी के लिए नहीं है.

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भारतीय टीम का कोच बनने के बाद सोमवार को पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उनके साथ टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित आगरकर भी थे. आधे घंटे की प्रेस कॉन्फेंस में 20 से ज्यादा सवाल आए. ये सवाल मुख्य रूप से 5-6 खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द ही घूमते रहे, जिनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा शामिल हैं.

विराट कोहली फैब फोर की रेस में पिछड़े, इंग्लिश दिग्गज निकला आगे, लारा-द्रविड़ का रिकॉर्ड भी खतरे में

गौतम गंभीर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली से उनके रिश्तों पर भी सवाल किया गया. इस पर गंभीर बोले, ‘विराट कोहली से रिश्ते कैसे हैं, यह टीआरपी के लिए नहीं है. इस समय हम दोनों भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. हम 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. मैदान से बाहर हमारे बेहतरीन रिश्ते हैं, लेकिन सबकुछ पब्लिक को बताना जरूरी नहीं है.’

आईपीएल में गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच कई बार टकराव देखा गया है. हालांकि, अब यह जोड़ी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में एक साथ दिखेगी. कोहली से रिश्तों पर गंभीर ने आगे कहा, ‘हर किसी के पास अपनी जर्सी के लिए लड़ने का अधिकार है. यह महत्वपूर्ण नहीं है कि मैच के दौरान या मैच के बाद हमने कितनी बात की. वे (कोहली) एक प्रोफेशनल खिलाड़ी और वर्ल्ड क्लास एथलीट हैं. उम्मीद है कि वे अपना खेल इसी तरह जारी रखेंगे.’

Tags: Gautam gambhir, India Vs Sri lanka, Indian Cricket Team, Team india, Virat Kohli



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article