14.4 C
Munich
Thursday, September 19, 2024

गंभीर को किस बात पर आता है गुस्सा, पूर्व भारतीय विकेटकीपर का खुलासा

Must read


चेन्नई. भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच गौतम गंभीर को मैदान पर कई बार गुस्से में देखा गया है. इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान उनकी और विराट कोहली के बीच हुई बहस सब देख चुके हैं. आखिर टीम इंडिया के मुख्य कोच को किस बात पर गुस्स आता है इसका खुलासा उनके साथ खेल चुके भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने किया. मंगलवार को उन्होंने कहा कि मुख्य कोच गौतम गंभीर अतीत में अपने खिलाड़ियों के बचाव के लिए ही आक्रामक होते नजर आये हैं.

कार्तिक ने कहा कि गंभीर की आक्रामकता कभी भी गैर जरूरी नहीं थी. उन्होंने लीजैंड्स लीग क्रिकेट के एक कार्यक्रम में कहा ,‘‘ वह अपने खिलाड़ियों के बचाव के लिए ही आक्रामक होता रहा है. मौजूदा दौर के खिलाड़ी इसका आनंद उठायेंगे. वह बिना वजह गुस्सा नहीं होता. मुझे यकीन है कि जब भी जरूरत होगी, वह सख्ती से पेश आयेगा. ऐसा खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने के लिए ही होगा.’’

उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट में कोचिंग का अनुभव नहीं होना गंभीर के जेहन में होगा. उन्होंने कहा ,‘‘ उसने कई टी20 टूर्नामेंटों में कोचिंग की है लेकिन बतौर कोच यह टेस्ट सीरीज उसके लिए नई होगी और यह उसके जेहन में जरूर होगा. वह खेल की नब्ज समझता है जो एक कोच के लिए सबसे महत्वपूर्ण है.’’

भारतीय टीम का मुख्य कोच बनने के बाद गौतम गंभीर की यह पहली टेस्ट सीरीज होगी. श्रीलंका के दौरे से उन्होंने यह जिम्मेदारी संभाली थी. वनडे सीरीज में टीम इंडिया को हार मिली जबकि टी20 सीरीज में जीत मिली थी. अब पहली बार भारतीय टीम गंभीर की कोचिंग में किसी टेस्ट सीरीज को खेलने जा रही है. 19 सितंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ भारत अपने घर पर खेलने उतरेगा.

FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 07:00 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article