-1.1 C
Munich
Friday, January 17, 2025

गौतम पर लगाए गंभीर आरोप, भारतीय क्रिकेटर ने रोहित शर्मा को भी लपेटा

Must read



Last Updated:

मनोज तिवारी ने गौतम गंभीर को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें पाखंडी बताया है. टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी ने गंभीर को झूठा बताया है. उन्होंने कहा कि केकेआर आईपीएल में…और पढ़ें

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर संगीन आरोप लगाए हैं. मनोज तिवारी ले गंभीर को झूठा और पाखंडी बताया है. उन्होंने कहा कि गंभीर जो कहते हैं वो करते नहीं हैं. और पूरा क्रेडिट खुद लेना चाहते हैं. भारत की ओर से 12 टेस्ट और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले मनोज तिवारी ने केकेआर के दो बार आईपीएल खिताब जीतने को लेकर कहा कि टीम सामूहिक प्रयास से चैंपियन बनी लेकिन किसका श्रेय किसने लिया? यह सभी को पता है. गंभीर की देखरेख में भारतीय टीम हाल में ऑस्ट्रेलिया से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज गंवाकर स्वदेश लौटी है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से सीरीज में हराकर 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया.

मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने न्यूज-18 बांग्ला से कहा कि केकेआर को सिर्फ गंभीर ने चैंपियन नहीं बनाया बल्कि हम सभी खिलाड़ियों ने एक इकाई के रूप में प्रदर्शन किया. जिससे टीम चैंपियन बनी. जैक्स कैलिस, सुनील नारायण और मैंने सभी ने जीत में अहम योगदान दिया. लेकिन इसका क्रेडिट किसने लिया? एक ऐसा एंवायरमेंट और पीआर है जो उसे सारा क्रेडिट देता है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने साल 2012 और 2014 में आईपीएल खिताब जीता था. दोनों बार मनोज तिवारी टीम का हिस्सा रहे.

युजवेंद्र चहल की कितनी है नेटवर्थ? टीम इंडिया से इंग्नोर होने के बाद कहां कहां से कर रहे कमाई, गुरुग्राम में 25 करोड़ का है आलीशान घर

मैं दूसरी शादी करना चाहता हूं… ‘गब्बर’ ने लगाई गुहार, पिता का जवाब सुनकर लटक गया 38 साल के क्रिकेटर का मुंह

‘गंभीर झूठे और पाखंडी हैं’
मनोज तिवारी ने कहा कि गौतम गंभीर झूठे और पाखंडी हैं.वह जैसा कहते हैं वैसा करते नहीं हैं. मनोज तिवारी ने कहा कि कप्तान (रोहित) कहां से हैं? मुंबई से हैं. अभिषेक नायर कहां से हैं? मुंबई से हैं. उन्हें मुंबई के खिलाड़ी को आगे लाने का मौका मिला.जलज सक्सेना के लिए आगे आने वाला कोई नहीं है. जलज सक्सेना चुप रहते हुए अच्छा प्रदर्शन करते हैं. गेंदबाजी कोच का क्या काम है? कोच जो कहेगा, उसे ही माना जाएगा. मोर्ने मोर्कल आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स से आए थे. अभिषेक नायर गंभीर के साथ केकेआर में साथ थे. हेड कोच को पता है कि वे उनके निर्देशों के खिलाफ नहीं जाएंगे.

गंभीर ने 17 मैचों में बनाए 590 रन
बाएं हाथ के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने 2012 के आईपीएल में 17 मैचों में 590 रन बनाए थे. बतौर कप्तान उन्होंने बैटिंग में शानदार प्रदर्शन के साथ साथ कप्तानी में भी टीम की शानदार अगुआई की थी. वहीं मनोज तिवारी ने उस सीजन केकेआर की ओर से 16 मैचों में महज 260 रन बनाए थे. मनोज तिवरी का इंटरनेशनल करियर चोटों से भरा रहा.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article