17.2 C
Munich
Wednesday, August 28, 2024

गंभीर टीम इंडिया के साथ करेंगे नई पारी की शुरुआत, 2 टीम को दे चुके हैं कोचिंग

Must read


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को नया मुख्य कोच मिल गया है. पिछले कुछ दिनों से इस बात को लेकर हर तरफ चर्चा की जा रही थी. राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भारतीय टीम के मुख्य कोच के तौर पर आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल के साथ ही खत्म हो गया था. जिम्बाब्वे के दौरे पर टीम इंडिया नेशनल क्रिकेट अकादमी के हेड वीवीएस लक्ष्मण के साथ गई है. वह इस दौरे पर टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. गौतम गंभीर भारत के 25वें मुख्य बने हैं. इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग में दो टीम के साथ वह काम कर चुके हैं.

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर भारतीय टीम के नए मुख्य कोच की जिम्मदारी संभालेंगे. श्रीलंका के दौरे पर जाने वाली टीम के साथ यह दिग्गज अपनी नई पारी की शुरुआत करने वाला है. बीसीसीआई ने गंभीर के नए मुख्य कोच बनने और श्रीलंका के दौरे पर जाने की जानकारी साझा की. भारतीय टीम के साथ बतौर खिलाड़ी दो वर्ल्ड कप जीत चुके इस धुरंधर की नजर टीम को ज्यादा से ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जिताने पर होगी.

गौतम गंभीर का कोचिंग करियर
आईसीसी टी20 विश्व कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 में भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले गौतम गंभीर अब बड़ी जिम्मेदारी उठाने जा रहे हैं. अगर इस दिग्गज के कोचिंग करियर की बात करें तो भारतीय टीम का कोच बनना उनके लिए बड़े सम्मान की बात है. कोच की जिम्मेदारी मिलने के बाद गौतम गंभीर ने इस बात को सोशल मीडिया पर लिखकर बताया.

भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाए जाने से पहले गौतम गंभीर ने दो टीम को कोचिंग दी है. इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाईजी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ 2022 और 2023 में मेंटोर के तौर पर वह काम कर चुके हैं. वहीं इस साल उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के साथ भी बतौर मेंटोर ही काम किया था. गौतम गंभीर ने इस बार केकेआर को आईपीएल चैंपियन बनाया.

FIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 05:46 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article