12.9 C
Munich
Wednesday, August 28, 2024

गौतम गंभीर बने रहेंगे KKR के मेंटोर या छोड़ना होगा साथ, क्या कहता है नियम

Must read


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच को लेकर चली रही सारी अटकलों पर विराम लग गया है. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर को टीम का नया मुख्य कोच बनाया गया है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उनके नाम की आधिकारिक घोषणा की. सोशल मीडिया पर तमाम भारतीय फैंस यह अहम जानकारी दी. अब फैंस के मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि क्या वह इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के मेंटोर बने रहेंगे या साथ छोड़ना होगा.

भारत की तरफ से बतौर ओपनर खेलने वाले गौतम गंभीर को नई जिम्मेदारी मिली है. दो बार वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रह चुके इस धुरंधर पर अब टीम इंडिया को बतौर कोच आईसीसी ट्रॉफी दिलाने का जिम्मा होगा. हाल ही में खत्म हुई आईसीसी टी20 विश्व कप के साथ ही राहुल द्रविड़ का करार टीम इंडिया के साथ खत्म हो गया था. पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में भारत को फाइनल तक पहुंचाने के बाद उनके करार को बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए बढ़ाया था. भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने के बाद राहुल द्रविड़ ने यादगार विदाई ली.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article