19.6 C
Munich
Tuesday, August 27, 2024

राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर होंगे टीम इंडिया के नए हेड कोच, जय शाह का ऐलान

Must read


हाइलाइट्स

राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्‍ड कप के बाद खत्‍म हो गया.द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच होंगे.चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और टेस्‍ट चैंपियनशिप जिताने की जिम्‍मेदारी गंभीर पर है.

नई दिल्‍ली. टीम इंडिया के नए हेड कोच के नाम का औपचारिक ऐलान बीसीसीआई की तरफ से मंगलवार को कर दिया गया है. गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का नया हेड कोच बनाया गया है. वो टीम इंडिया में राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर इसकी जानकारी दी. टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के बाद द्रविड़ का कार्यकाल खत्‍म हो गया था. ऐसे में बीसीसीआई ने पहले ही नए कोच की तलाश के लिए प्रक्रियाएं शुरू कर दी थी.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक्‍स पर लिखा, ‘मुझे बेहद खुशी है कि मैं गौतम गंभीर का भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में स्वागत करता हूं. आज के समय में क्रिकेट काफ़ी तेजी से विकसित हुआ है और गौतम ने इस बदलते परिदृश्य को काफ़ी नजदीक से देखा है. अपने पूरे करियर में कई तरह की भूमिकाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद, मुझे पूरा विश्वास है कि गौतम भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श व्यक्ति हैं. #TeamIndia के लिए उनका स्पष्ट दृष्टिकोण और उनके विशाल अनुभव ने उन्हें इस रोमांचक और सबसे ज़्यादा मांग वाली कोचिंग भूमिका को संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार कर दिया है. इस नई यात्रा पर निकलने के लिए BCCI उनका पूरा समर्थन करता है.’

गौतम गंभीर के सामने पहली सबसे बड़ी चुनौती पाकिस्‍तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को जीत दिलानी की है. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि टीम इंडिया अगले साल पाकिस्‍तान का दौरा करेगी या नहीं. इसके बाद इसी साल वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल भी होना है. गंभीर पर कप्‍तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम इंडिया को टेस्‍ट क्रिकेट के इस वर्ल्‍ड कप को जिताने की जिम्‍मेदारी होगी.

FIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 20:08 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article