Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
बहराइच के कलाम साइकिल पर घूमकर कब्ज और गैस के लिए प्राकृतिक चूर्ण बेचते हैं. ₹10 में मिलने वाला यह चूर्ण 20 दिनों की मेहनत से तैयार होता है. कलाम की लगन से यह चूर्ण शहरभर में प्रसिद्ध हो गया है.
10 रुपये में गैस, कब्ज दूर!
बहराइच: शहर के चौक-चौराहों पर आपको एक शख्स साइकिल पर घूमते हुए मिलेंगे, जो कब्ज और गैस के लिए बेहद असरदार चूर्ण बेचते हैं. ये हैं कलाम, जिनका दावा है कि उनका विशेष चूर्ण खाने से पेट की ये समस्याएं जड़ से खत्म हो जाती हैं. महज ₹10 में मिलने वाला यह चूर्ण प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से तैयार किया जाता है, जिसे कलाम खुद खास तकनीक से बनाते हैं.
कलाम बहराइच के प्रसिद्ध दरगाह शरीफ क्षेत्र में रहते हैं और अपने चूर्ण को बनाने में विशेष ध्यान देते हैं. इस चूर्ण में अमचूर पाउडर, काला नमक और कई तरह की औषधीय जड़ी-बूटियां मिलाई जाती हैं. इसे बनाने की प्रक्रिया आसान नहीं है—कुछ जड़ी-बूटियों को कई दिनों तक धूप में सुखाया जाता है, फिर उनकी कुटाई और छानने की प्रक्रिया होती है. पूरे 20 दिनों की मेहनत के बाद यह चूर्ण तैयार होता है, जो कब्ज और गैस की समस्या को दूर करने का दावा करता है.
चूर्ण बेचने का सफर: सिर पर टोकरी से साइकिल तक!
कलाम ने शुरुआत में प्राथमिक विद्यालयों के बाहर इमली और अन्य खट्टी-मीठी चीजें बेचना शुरू किया था. लेकिन जैसे-जैसे बच्चों का रुझान चॉकलेट और अन्य मिठाइयों की ओर बढ़ा, उनकी बिक्री कम होती गई. तब उन्होंने कब्ज और गैस का चूर्ण तैयार करना शुरू किया. पहले यह चूर्ण सिर पर टोकरी में लेकर बेचा जाता था, लेकिन आज वे साइकिल पर पूरे बहराइच में घूमकर इसे बेचते हैं.
बहराइच में कहां मिलेगा यह चूर्ण?
कलाम मुख्य रूप से बहराइच के प्रसिद्ध स्थान अमीरमाह बाबा के मजार, कबाबची गली और शहर के कई चौक-चौराहों पर इस चूर्ण को बेचते हैं. उनका दावा है कि जो भी इसे एक बार खा लेता है, वह दोबारा लेने जरूर आता है. हुनर से छोटे से काम को भी बड़े स्तर पर सफल बनाया जा सकता है. कलाम की लगन और परिश्रम से बनी यह औषधि अब शहरभर में अपनी पहचान बना चुकी है.
Bahraich,Bahraich,Uttar Pradesh
February 24, 2025, 08:35 IST
10 रुपये की पुड़िया से गैस और कब्ज की छुट्टी! बाप-दादा के जमाने से…
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.