GAIL Recruitment 2024: गेल (इंडिया) लिमिटेड में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की चाहत हर किसी की होती है. अगर आप भी यहां काम करना चाहते हैं, तो आपके लिए बेहतरीन मौका है. गेल ने सीनियर सुपरिटेंडेंट (हिंदी), सीनियर अकाउंटेंट, सीनियर सुपरिटेंडेंट (एचआर), सीनियर केमिस्ट, फोरमैन (इलेक्ट्रिकल), फोरमैन (इंस्ट्रूमेंटेशन) और फोरमैन (मैकेनिकल) के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे गेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
गेल के इस भर्ती के लिए जो भी आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे 13 सितंबर तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 9 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं, तो सबसे पहले नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
गेल में इन पदों पर होगी भर्तियां
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार गेल के इस भर्ती के जरिए नीचे दिए गए पदों पर बहाली की जाने वाली है.
गेल में नौकरी पाने की योग्यता
सीनियर सुपरिटेंडेंट (हिंदी)- उम्मीदवार के पास हिंदी साहित्य / हिंदी में न्यूनतम 50% अंकों के साथ न्यूनतम 03 वर्ष की अवधि की ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और ग्रेजुएशन में अंग्रेजी एक विषय के रूप में होनी चाहिए. साथ ही अंग्रेजी से हिंदी और हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद करने का न्यूनतम 08 (आठ) वर्षों का अनुभव होना चाहिए.
सीनियर केमिस्ट- उम्मीदवारों के पास केमेस्ट्री में न्यूनतम 02 वर्ष की अवधि की मास्टर डिग्री (एमएससी) होनी चाहिए. साथ ही न्यूनतम 08 (आठ) वर्षों का अनुभव होना चाहिए.
फोरमैन (इलेक्ट्रिकल)- उम्मीदवार के पास न्यूनतम 55% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. साथ ही न्यूनतम 02 (दो) वर्षों का अनुभव होना चाहिए.
गेल में नौकरी पाने की आयुसीमा
सीनियर सुपरिटेंडेंट (हिंदी), सीनियर अकाउंटेंट, सीनियर सुपरिटेंडेंट (एचआर), सीनियर केमिस्ट के लिए अधिकतम आयुसीमा- 50 वर्ष
फोरमैन (इलेक्ट्रिकल), फोरमैन (इंस्ट्रूमेंटेशन) और फोरमैन (मैकेनिकल) के लिए अधिकतम आयुसीमा- 40 वर्ष
गेल में चयन होने पर मिलेगी सैलरी
गेल के इस भर्ती के जरिए जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर निम्नलिखित भुगतान किया जाएगा.
सीनियर सुपरिटेंडेंट (हिंदी), सीनियर अकाउंटेंट, सीनियर सुपरिटेंडेंट (एचआर), सीनियर केमिस्ट- 35000 रुपये से 138000 रुपये
फोरमैन (इलेक्ट्रिकल), फोरमैन (इंस्ट्रूमेंटेशन) और फोरमैन (मैकेनिकल)- 29000 रुपये से 120000 रुपये
गेल में ऐसे होगा चयन
गेल भर्ती 2024 के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन ट्रेड टेस्ट/कंप्यूटर एफिशिएंसी टेस्ट/अनुवाद परीक्षा के आधार पर होगी. लिखित परीक्षा में 100 अंकों के 100 प्रश्न होंगे. लिखित परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी.
ये भी पढ़ें…
IIT BHU से बीटेक, IIM से MBA, फिर UPSC क्रैक करके बनें IAS, अब मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs
FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 14:09 IST