गौरव झा/ मधुबनी:- मधुबनी जिला के अंतर्गत अरेर निवासी विजय मिश्रा मैथिली सिनेमा “गरीबक बेटी” से सिनेमाई करियर की शुरुआत करते हुए आज बॉलीवुड की फिल्मों में अभिनय कर रहे हैं. दर्जनों मैथिली हिट फिल्म देने के बाद वो हिंदी भाषी सिनेमाओं में भी अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं.
लोकल 18 से बात करते हुए विजय बताते हैं कि उनकी शिक्षा ग्रामीण परिवेश में ही हुई है. बचपन में ही उन्हें सिनेमा का शौक चढ़ा था. लिहाजा पैसे बचाकर वो दोस्तों के साथ सिनेमा देखने चले जाते थे. सिनेमाई दृश्य को देखकर उनके मन में भी अभिनय की इच्छा होती थी. इसलिए उन्होंने इस फील्ड को चुना.
साल 2004 में इस फिल्म से की शुरुआत
साल 2004 में रिलीज हुई मैथिली फिल्म ” गरीबक बेटी” विजय मिश्रा की पहली फिल्म थी. इसके बाद दर्जनों मैथिली फिल्म जैसे की लव यू दुल्हन, सुहागिन, खुरलुच्ची हिट देने के बाद डायरेक्टर मनोज झा के निर्देशन में बनी हिन्दी फिल्म में मौका मिला.
इस फिल्म में निभा चुके हैं अहम किरदार
ओमपुरी और मोहन जोशी के अभिनय से लबरेज मूवी राइफलगंज में विजय एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा चुके हैं, जो नक्सलियों के समूह से प्रभावित होकर बाद में नक्सल बन जाता है. इस फिल्म में उनके किरदार का नाम अर्जुन सिंह था.
हिंदी के अलावा स्थानीय भाषाओं की सिनेमा में भी उन्होंने काम किया है. मैथिल कवि जगविख्यात विद्यापति के जीवन पर आधारित मैथिली मूवी में भी उनका किरदार काफी अहम है. यह मूवी जल्द ही मिथिलांचल के साथ-साथ देश के कई जगहों के पर्दे पर लॉन्च होने वाली है.
ये भी पढ़ें:- 23 साल बाद बन रहा संयोग, मई-जून में नहीं बजेगी शहनाई, साल 2024 में कब है शादी का शुभ मुहूर्त?
मैथिली सिनेमा का मार्केट ना होने पर दु:खी हैं विजय
मैथिली सिनेमा के विस्तार ना होने और दर्शक वर्ग के सुस्तापन से हैरान विजय अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहते हैं कि यहां के दर्शक मैथिली सिनेमा को वो रिस्पॉन्स नहीं करते, जिसकी जरूरत मार्केट में है. मैथिली भाषी प्रदेश में लोगों को कम से कम एक बार अपनी भाषाई सिनेमा को देखना चाहिए और फीडबैक देना चाहिए, ताकि मैथिली सिनेमा का भी विस्तार हो सके.
Tags: Bihar News, Bollywood news, Local18, Madhubani news
FIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 15:17 IST